खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैजैपुर विकासखंड में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों का आयोजन

1 min read

सक्तीः- Chhattisgarhi Olympic Games मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विचार धारा अनूरूप पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने एवं प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने छत्तीसगढिया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना के मार्ग-निर्देशन में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैजैपुर विकासखंड में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

Chhattisgarhi Olympic Games सक्ती जिले के विकासखण्ड जैजैपुर के समस्त ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से कुल 14 प्रकार का खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 8 दलीय एवं 6 एकल खेल का आयोजन होगा। खेल का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब, जोन, विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक राजीव युवा मितान क्लब स्तर व 15 से 20 अक्टूबर 2022 तक जोन स्तरीय आयोजन होना है।

Chhattisgarhi Olympic Games जैजैपुर को कुल 10 जोन में विभक्त किया गया है- किकिरदा, मल्दा, हसौद, कुटराबोड, परसाडीह, कांशीगढ, बेलादुला, भोथिया, ठठारी और रायपुरा। विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत कुटराबोड में 28 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2022 तक आयोजित होंगे सभी ग्रामीण बंधुओं जिनका उम्र 0 से 18 वर्ष, 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक महिला व पुरुष समान रूप से खेलों में भाग ले सकते है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours