Chhattisgarh : तीज-त्यौहार मनाने के लिए गांवों को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, नई योजना की शुरुआत, CM ने दी पहली किश्त..

1 min read

Chhattisgarhi Parv Samman Nidhi Yojanaमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में राज्य के गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया. ग्रामीण क्षेत्रों के तीज-त्यौहारों, संस्कृति एवं परम्परा को संरक्षित और संवर्धित करने के उद्देश्य से यह योजना मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की तर्ज पर शुरू की गई है.

Chhattisgarhi Parv Samman Nidhi Yojana मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना राज्य के 61 विकासखंड की 6 हजार 111 ग्राम पंचायतों में लागू होगी. इस योजना की इकाई ग्राम पंचायत होगी. तीज-त्यौहार मनाने के लिए इस योजना में भी हर ग्राम पंचायत को दो किश्तों में 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी.

सीएम बघेल ने ग्रांम पंचायतों को योजना की पहली किश्त की जारी

Chhattisgarhi Parv Samman Nidhi Yojana मुख्यमंत्री ने योजना के शुभारंभ के अवसर पर योजना की पहली किश्त के रूप में सभी 6 हजार 111 ग्राम पंचायतों को 05-05 हजार रुपए के मान से कुल 03 करोड़ 05 लाख 55 हजार रुपए की राशि जारी की. मुख्यमंत्री बघेल ने इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री आदिवासी परव सम्मान निधि के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र के सरगुजा संभाग सहित अन्य अनुसूचित क्षेत्रों के शेष 14 जिलों की 03 हजार 793 ग्राम पंचायतों को आज प्रथम किश्त के रूप में 05-05 हजार रुपए के मान से कुल 01 करोड़ 89 लाख 65 हजार रुपए की राशि भी जारी की. इसके साथ ही यह योजना पूरे प्रदेश में लागू हो गई है.

‘नयी पीढ़ी अपने पारंपरिक मूल्यों से जुड़कर संस्कारित हो’

Chhattisgarhi Parv Samman Nidhi Yojana मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में यहां की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण का काम अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसी उद्देश्य से राज्य में तीजा, हरेली, भक्तिन महतारी कर्मा जयंती, मां शाकंभरी जयंती (छेरछेरा), छठ और विश्व आदिवासी दिवस जैसे पर्वाे पर सार्वजनिक अवकाश दिया जा रहा है. साथ ही इन पर्वों पर भव्य आयोजन भी किया जा रहा है. राज्य शासन की यह भावना है कि तीज-त्यौहारों के माध्यम से हमारी नयी पीढ़ी अपने पारंपरिक मूल्यों से जुड़कर संस्कारित हो और अपनी संस्कृति पर गौरव का अनुभव करे.

Chhattisgarhi Parv Samman Nidhi Yojana

Chhattisgarhi Parv Samman Nidhi Yojana इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन, तीज-त्यौहारों के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में खूब काम किया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अनुसूचित जाति विभाग के सचिव डीडी सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

Chhattisgarhi Parv Samman Nidhi Yojana

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours