छत्तीसगढ़ का पहला सी मार्ट सरगुजा में हुआ शुरू, कलेक्टर संजीव कुमार झा बने पहले ग्राहक

0 min read

अम्बिकापुर,छत्तीसगढ़ का पहला सी मार्ट सरगुजा जिले में खुल गया है मैनपाट महोत्सव के दौरान प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया के हाथों सी मार्ट का उद्घाटन किया गया जिसका संचालन आज से अंबिकापुर में शुरू हो गया है, आज सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा सी मार्ट के पहले ग्राहक बने उन्होने आज सी मार्ट जा कर जमकर खरीदारी की उनके साथ जिला पंचायत सी ई ओ विनय लंगेह और नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के भी मौजूद थे और उन्होंने भी सी मार्ट से आज खरीदारी की,उनके साथ ही कुछ जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे जिन्होंने ना सिर्फ सीमा से खरीदारी की बल्कि इस बार सरगुजा कलेक्टर के हर्बल गुलाल से होली मनाने के कपिल को बहुत सराहा साथ ही महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद दीपक मिश्रा ने लरंगसाय साय चौक पर सी मार्ट खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा इस दौरान उनके साथ अभिषेक सिंह परवेज आलम गांधी सीकू सोनी सत्यम सिंह सैफ खान सहित महिला स्वयं सहायता समूह के लोग उपस्थित थे

हम आप को बता दे की सी मार्ट में जिले के अंतर्गत आने वाले सभी स्वसहायता समूह, छत्तीसगढ़ हर्बल संजीवनी, वन औषधि वनोपज हस्तशिल्प और हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद सहित जिले में होने वाले जितने भी उत्पाद हैं सभी को बेचने के लिए एक जगह बनाई गई है जिसका नाम सीमार्ट रखा गया है,, अंबिकापुर में खुले इस सीमार्ट में 250 वस्तुएं और 250 किस्म की सामग्री रखी गई है, जिसमें भोजन सामग्री से लेकर कृषि सामग्री सहित अन्य तमाम चीजें मिलेंगी,,, जिसे देखने जिला कलेक्टर संजीव झा जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लगे और नगर निगम आयुक्त सीमार्ट पहुचे, और मार्ट में रखें सामानों का अवलोकन किया इसी दौरान जिला कलेक्टर संजीव झा सीमार्ट के पहले ग्राहक बन कर 1650 रु की खरीदी की और जिला पंचायत सीईओ व नगर निगम आयुक्त ने भी मार्ट से सामान खरीदा,, जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने इस बार खेले जाने वाली होली के त्यौहार को देखते हुए मार्ट में रखें हर्बल गुलाल भी खरीदे साथी जिले वासियों से हर्बल गुलाल से होली खेलने की अपील की है,, सबवे जिले की महिलाओं के द्वारा हर्बल गुलाल बनाकर तैयार किया गया है जो सी मार्ट में बिकने तैयार है, आज मौके पर पहुंचे सरगुजा कलेक्टर संजीव झा सहित जिला पंचायत सीईओ व नगर निगम आयुक्त ने भी हर्बल गुलाल खरीद कर होली खेलने की बात कही है साथ ही जिले वासियों से भी हर्बल युक्त कलर से होली खेलने अपील की है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours