Chhindwara Lok Sabha Chunav 2024: आज देश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की वोटिंग चल रही है। 21 राज्यों में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है और 1625 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों नेशनल पार्टियों के दिग्गज नेता, मंत्री, सांसद, विधायक जहां चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं, वहीं उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार भी टक्कर दे रहे हैं।
Chhindwara Lok Sabha Chunav 2024: क्योंकि चुनाव जीतने के लिए प्रचार करना अनिवार्य है, ताकि वोटर्स आपके बारे में जानें और आप उन्हें प्रभावित कर पाएं। इसके लिए पैसे की जरूरत पड़ती है, जो उम्मीदवार को अपनी जेब से खर्च करना होता है। इस लिहाज से निर्दलीय उम्मीदवारों के पास चुनाव प्रचार पर खर्च करने के लिए बहुत कम पैसा होता है।
वहीं राजनेताओं के पास चुनाव प्रचार पर खर्च करने के लिए बेहिसाब पैसा होता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं लोकसभा चुनाव 2024 के सबसे अमीर प्रत्याशी के बारे में जो 716 करोड़ के मालिक हैं और सबसे गरीब प्रत्याशी के बारे में जिसकी जेब में सिर्फ 320 रुपये हैं, फिर भी वह चुनाव लड़ रहा है।
एक संगठन ने जुटाया संपत्तियों का आंकड़ा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रहे प्रत्याशियों का आंकड़ा जुटाया है। आंकड़े के अनुसार, लोकतांत्रिक देश के सबसे बड़े पर्व आम चुनाव में किस्मत आजमा रहे 1625 उम्मीदवारों में से 1618 की संपत्तियों का विश्लेषण किया गया। इनमें से 10 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है। 450 उम्मीदवार (28%) करोड़पति हैं और उनके पास एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है।
सबसे अमीर उम्मीदवार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद और कांग्रेस नेता नकुल नाथ हैं। वे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं और उनके पास 716 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ मध्य प्रदेश से जीतने वाले इकलौते उम्मीदवार थे। दूसरी ओर, तमिलनाडु के थूथुकुडी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पोनराज के सबसे गरीब उम्मीदवार हैं, क्योंकि चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास सिर्फ 320 रुपये की संपत्ति है।