रायपुर: Chhttisgarh me daru ki Kimatछत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों को आज सरकार ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल सरकार ने प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू कर दी है, जिसके बाद शराब की कीमतों में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। प्रदेश में आज से क्वार्टर में 10 रुपए और बोतल में 40 रुपए महंगा हो गया है। बढ़ी हुई शराब की कीमतें आज से लागू कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने ये फैसला सरकारी खजाने में अधिक राजस्व की आय को देखते हुए किया है।
Read More: ‘राशन कार्ड पर फ्री अनाज के साथ मिलेगी अंग्रेजी दारू, आचार संहिता के बीच बड़ा ऐलान
Chhttisgarh me daru ki Kimat मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में लगाए गए सभी सेस को हटा दिया है और नई आबकारी नीति के तहत कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। नई दर के अनुसार अब मसाला 750 एमएल 440 और प्लेन 375 एमएल 220 रुपए में मिलेगी।
Chhttisgarh me daru ki Kimat
Chhttisgarh me daru ki Kimat वहीं देसी शराब के सिंडीकेट को खत्म करने के लिए अब सरकार ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की दो कंपनियों को निविदा में शामिल किया है। इससे देसी शराब दुकानों में दो की जगह पांच से दस प्रकार के नए ब्रांड भी मिलेंगे।
Read More: Kriti Sanon ने थिएटर में जाकर मांगी माफी, वायरल हो रहा है एक्ट्रेस का ये वीडियो
Chhttisgarh me daru ki Kimat बता दें कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग को 11,000 करोड़ रुपए के राजस्व वसूली का टारगेट फिक्स किया है। इस वजह से क्वार्टर में 10 और बोतल में 40 रुपए की वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं प्रदेश में फिर से अहाता पद्धति भी शुरू किए जाने की खबर है, जिसके लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है।
Read More: बेटी की ससुराल जा रहा परिवार हादसे का शिकार, 2 की मौत, 15 की हालत गंभीर
CG Daru Rate List by ishare digital on Scribd