Chhattisgarh : सरकारी स्कूल में बाल दिवस पर स्कूल में चिकन पार्टी, हेडमास्टर ने बच्चों को परोस दिया नॉन वेज..

1 min read

रायगढ़ः- Chicken party in school :  जिले के दर्रीपारा शासकीय स्कूल में हेडमास्टर को तब लेने के देने पड़ गए जब उन्होंने बच्चों को चिकन खिलाया। दरअसल स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया। लेकिन खाने में बच्चों को नॉन वेज परोस दिया गया। जिसपर पालकों ने ऐतराज जताया। शिक्षा विभाग में शिकायत कर दी। अब जांच की बात कही जा रही है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Chicken party in school : बाल दिवस के अवसर पर रायगढ़ के दर्रीपारा शासकीय स्कूल के हेडमास्टर ने स्कूल में चिकन पार्टी का आयोजन किया। शिक्षकों ने न खुद तो चिकन खाया ही साथ ही बच्चों को भी नॉन वेज परोस दिया। जब पालकों, स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।

Chicken party in school :  मामला उजागर होने के बाद आनन-फानन में खाने को बाहर फेंक दिया। मामले में अधिकारी ने मिड डे मील के मुताबिक एक दिन एक अंडे की बात कह डाली। वहीं मामले में जांच के बारे कहा।

Chicken party in school

Chicken party in school : इधर, हेडमास्टर ने पल्ला झाड़ते कहा कि उन्होंने बच्चों की फरीयाद पूरी की। बच्चों को चिकन खाने का मन था तो खिला दिया। इसमें क्या गलत किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours