अम्बिकापुर : मुख्यमंत्री मितान योजना से निगम क्षेत्र में एक हजार लोगों को मिला घर बैठे प्रमाण पत्र

1 min read

अम्बिकापुर : मुख्यमंत्री मितान योजना से निगम क्षेत्र में लोगों को घर बैठे प्रमाणपत्र मिलने से अब बड़ी राहत मिल रही है। अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में अब तक इस योजना के तहत लगभग 1000 लोगों को जन्म-मृत्यु, विवाह, निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र व दस्तावेज घर बैठे मिल चुके हैं।
मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को केवल 14545 पर कॉल करना पड़ता है ।उसके पश्चात मितान उनके घर पहुंचकर, आवश्यक दस्तावेज संग्रहित करते हैं। मितान के द्वारा दो से तीन दिनों के अंदर उनके घर पहुंचकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाता है।

certificate at home   ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदेश में क्रियान्वित की गई दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरआत की गई है। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई के निर्देशन में नगर पालिक निगम अम्बिकापुर क्षेत्र में इस योजना का सफल संचालन किया जा रहा है।

योजना के अंतर्गत जन्म-मृत्यु, विवाह, निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र आदि के साथ गुमास्ता लाईसेंस, दस्तावेज नकल, प्रमाण पत्रों में सुधार कार्य सहित 13 प्रकार की सेवाएं घर पहुंचाकर दी जा रही है, इसके लिए संबंधित व्यक्ति को 14545 पर कॉल करना होता है। कॉल प्राप्त होते ही शासन द्वारा नियुक्त मितान संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचता है, आवश्यक दस्तावेज संग्रहित करता है, उसे अपलोड करता है तथा दो या तीन दिनों के भीतर संबंधित प्रमाण पत्र व दस्तावेज उक्त व्यक्ति के घर पहुंचकर उन्हें उपलब्ध कराता है।

नगर पालिक निगम अम्बिकापुर क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री मितान योजना से अब तक 1000 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं तथा अब तक 1 हजार 220 अपॉइंटमेंट बुक किये गए हैं। शेष लोगों को भी जल्द ही प्रमाण पत्र घर पहुंचाकर दिया जाएगा। इनके द्वारा 14545 में केवल एक कॉल करने के पश्चात आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर दो या तीन दिनों के भीतर इनके वांछित प्रमाण पत्र व दस्तावेज इन्हें प्राप्त हो जाते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours