चीफ सेलेक्टर बनते ही अजीत अगरकर ने सुनाया तुगकली फरमान, 30 से 35 की उम्र वाले इन 8 खिलाड़ियों का करियर हुआ खत्म!

1 min read

Chief Selector Ajit Agarkar : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के रुप में अजीत अगरकर की नियुक्ती की है. अजीत अगरकर के जुड़ते ही ये पद हाईप्रोफाइल हो गया है. अजीत अगरकर अन्य चयनकर्ताओं के मुकाबले युवा हैं और ज्यादा अनुभवी हैं. उन्हें मौजूदा दौर में खेले जा रहे तीनों ही क्रिकेट फॉर्मेट का अनुभव है.

इसलिए बतौर मुख्य चयनकर्ता उनकी कोशिश फॉर्मेट के अनुसार टीम बनाने पर होगी ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम चुनते समय सीनियर खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर उन्होंने अपनी कार्यशैली का संकेत दे भी दिया है. अगरकर (Ajit Agarkar) के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद लगभग 8 खिलाड़ियों का करियर खतरे में आ गया है.

इन 8 खिलाड़ियों का करियर खतरे में

Umesh Yadav

Chief Selector Ajit Agarkar बतौर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का 30 से 35 साल के बीच 8 खिलाड़ियों का पत्ता टीम इंडिया से काट सकते हैं. इसमें कुछ के लिए उनकी उम्र तो कुछ के लिए उनका प्रदर्शन बाधा बनेगा. इन 8 खिलाड़ियों में उमेश यादव, चेतेश्वर पुजारा, जयंत यादव, मंयक अग्रवाल, जयदेव उनादकट, के एल राहुल, मनीष पांडे, विजयशंकर का नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों को इस दिग्गज खिलाड़ी के मुख्य चयनकर्ता रहते शायद ही किसी फॉर्मेट में मौका मिले.

मौके को भुना नहीं पाए

KL Rahul

Chief Selector Ajit Agarkar अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) द्वारा इन खिलाड़ियों को मौका नहीं देने का कारण इन खिलाड़ियों द्वारा अपनी क्षमता को अंतराष्ट्रीय स्तर पर साबित नहीं कर पाना है. उमेश यादव, के एल राहुल जैसे खिलाड़ियों को हाल के दिनो में काफी मौके मिले हैं लेकिन वे उन मौकों को लपकने में कामयाब नहीं रहे हैं. यही वजह है कि इन्हें अब शायद ही आगामी दौरों पर मौका मिले.

Chief Selector Ajit Agarkar फॉर्मेट के मुताबिक बनेगी टीम

Ajit Agarkar

Chief Selector Ajit Agarkar भारतीय टीम भी अब इंग्लैंड की राह पर चलती हुई दिखाई दे सकती है. इसका अर्थ ये है कि अब टीम इंडिया भी टेस्ट, वनडे और टी 20 में अलग अलग दिखेगी. संभव है कि इन तीनों टीमों के कप्तान भी अलग हों. टी 20 की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर ही रहे हैं. वनडे विश्व कप के बाद संभव है टेस्ट और वनडे की कप्तानी भी रोहित शर्मा की जगह कोई और करे.

ajit-agarkar-may-end-career-of-these-8 indian cricketers

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours