सजा देने के लिए दादी ने 4 साल की पोती को पिलाई व्हिस्की की पूरी बोतल, मौत के बाद कहा- मैंने सब बर्बाद कर दिया

1 min read

नई दिल्ली। child dies after consume whiskey: चार साल की एक बच्ची की मौत की हैरान करने वाली वजह सामने आई है। मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने बच्ची की दादी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस का आरोप है कि दादी ने बच्ची को जबरदस्ती शराब की पूरी बोतल पिलाई, जिससे उसकी हालत गंभीर हुई और बाद में मौत हो गई। इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि जब यह सब हो रहा था, तब बच्ची की मां ये सब अपनी आंखों से देख रही थी, मगर उसने कुछ नहीं किया।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

दरअसल, मामला अमेरिका के लूसियाना का है। यहां 53 साल की महिला रोक्सेन पर आरोप है कि उसने अपनी चार की पोती को सजा के तौर पर जबरदस्ती शराब पिलाई। शराब की मात्रा इतनी ज्यादा हो गई कि बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। बाद में उसकी मौत हो गई। बच्ची की 28 साल की मां काजाह यह सब होते अपनी आंखों से देख रही थी, मगर उसने इस घटना का विरोध नहीं किया और चुपचाप सब कुछ देखती रही। पुलिस ने रोक्सेन और काजाह दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

बच्ची ने व्हिस्की की एक घूंट पी ली थी, जिससे दादी नाराज थीं
बीते गुरुवार को हुई इस घटना में पुलिस को बच्ची की मौत की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि उसके खून में एल्कोहल का लेवल 0.68 तक पहुंच गया था। अमरीकी कानून के तहत यह सीमा से बहुत ज्यादा था। पुलिस जब बच्ची के घर पहुंची तो वह बेसुध पड़ी थी। पूछने पर उसके भाई-बहन ने पुलिस को बताया कि दादी उससे नाराज थीं। बच्ची ने गलती से व्हिस्की का एक घूंट पी लिया था। यह बात दादी को पता  चली तो वह बेहद नाराज हुईं और उन्होंने सजा के तौर पर उसे पूरी बोतल पीने को कहा।

बच्ची की मौत के बाद दादी बोली- सजा भुगतने को तैयार 
child dies after consume whiskey: इतनी मात्रा में व्हिस्की पीने से बच्ची के शरीर में एल्कोहल का स्तर बिगड़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, रोक्सेन को अपनी गलती का अहसास बाद में हुआ और उसने पुलिस से कहा कि उससे बड़ी गलती हो गई। वह पूरे मामले की जिम्मेदारी लेती है और सजा भुगतने को तैयार है। उसकी वजह से सभी का जीवन बर्बाद हो गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours