बच्चे पैदा करो और इनाम पाओ, इस देश की सरकार ने निकाली ऐसी Policy, जानिए क्यों…

1 min read

बीजिंग। China Three Child Policy: दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन इस समय जनसांख्यिकीय संकट से जूझ रहा है। ज्यादातर आबादी उसकी बूढ़ी होते जा रही है। जिससे चीन काफी परेशान है। अब चीन यहां आबादी बढ़ाने के लिए कम्युनिस्ट चीनी सरकार तरह तरह के उपाय कर रही है। इसी क्रम में चीन ने तीन बच्चे पैदा करने वाले दंपति को प्रोत्साहित करने के लिए कई उपायों की घोषणा की है। चीन सिकुड़ती आबादी और बूढ़े होते लोगों की रफ्तार को रोकने के लिए शादी करने बच्चे पैदा करने पर कई ऑफर दे रहा है। सीपीएफए (राजनीतिक और विदेशी मामलों के केंद्र) के अध्यक्ष फैबियन बौसार्ट ने कहा कि चीन ने प्रोत्साहन के रूप में बेबी बोनस, अधिक पेड लीव, टैक्स में कटौती और बच्चे का पालन-पोषण करने वाली सब्सिडी देने का ऐलान किया है।

माता-पिता को लुभाने के लिए लालच दे रहे अधिकारी
चीनी अधिकारी तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए संगठनों और स्थानीय प्रशासन के जरिए माता-पिता को लुभाने के लिए लालच भी दे रहे हैं। बीजिंग डाबीनॉन्ग टेक्नोलॉजी ग्रुप अपने कर्मचारियों को 90,000 युआन तक नकद, 12 महीने तक की मैटरनिटी लीव और 9 दिनों के पैटर्नल लीव सहित कई ऑफर दे रहा है। ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी Trip.com ने भी कई अतिरिक्त लाभ देने की घोषणा की है। इसमें कंपनी मैनेजर्स को उनके अंडों को सुरक्षित रखने के लिए सब्सिडी भी शामिल है।

चीन ने बदला बच्चों के जन्म वाला कानून
अगस्त में जनसंख्या एवं परिवार नियोजन कानून पारित किए जाने के बाद से चीन के 20 से अधिक प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों ने अपने स्थानीय शिशु जन्म नियमों में संशोधन किये हैं। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की सोमवार की खबर के मुताबिक पेइचिंग, शिचुआन और जियांक्सी सहित अन्य क्षेत्रों ने इस सिलसिले में कई सहायक उपायों की घोषणा की गई है। इनमें पितृत्व अवकाश देना, मातृत्व अवकाश एवं विवाह के लिए छुट्टी की अवधि बढ़ाना और पितृत्व अवकाश की अवधि बढ़ाना आदि शामिल है।

चीन की आबादी लगातार पांचवे साल घटी
चीन की जनसंख्या पिछले साल के अंत तक 1.4126 अरब रही यानी कुल आबादी में पांच लाख से भी कम की वृद्धि हुई क्योंकि जन्म दर लगातार पांचवें साल घटी। ये आंकड़े विश्व की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के ऊपर मंडराते जनसांख्यिकी खतरे और उसके चलते होने वाले आर्थिक खतरे को लेकर भय पैदा करते हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) ने कहा कि 2021 के अंत तक, चीन के मुख्य भूभाग में आबादी 2020 की 1.4120 अरब से बढ़कर 1.4126 अरब रही। एनबीएस के आंकड़ों के मुताबिक चीन की जनसंख्या 2020 की तुलना में एक साल में 4,80,000 बढ़ी। 2021 में 1.06 करोड़ बच्चों ने जन्म लिया जो 2020 के 1.20 करोड़ के मुकाबले कम था।

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इस आंकड़े में हांगकांग और मकाउ के निवासी तथा मुख्य भूमि के 31 प्रांतों, स्वायत्त क्षेत्रों और नगर पालिकाओं में रहने वाले विदेशी शामिल नहीं हैं। एनबीएस के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले देश में नवजात शिशुओं की संख्या 1.062 करोड़ थी जबकि जन्म दर 7.52 प्रति हजार दर्ज की गयी। पिछले वर्ष राष्ट्रीय मृत्यु दर 7.18 प्रति हजार थी, जिससे राष्ट्रीय वृद्धि दर 0.34 प्रति हजार रही।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours