चित्रकोट जलप्रपात : छत्तीसगढ़ मानसून में अपनी एक अलग ही सुन्दरता की चादर ओढ लेता है और आकर्षण का केंद्र बन जाता है, छतीसगढ़ में आपको कई सारे खूबसूरत प्राकृतिक स्थल देखने को मिलेंगे जो आपके मन को आसनी से मोहित कर सकते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और आपको खूबसूरत जंगल, नदियाँ, कल कल करते झरने पसंद है तो आपको छत्तीसगढ़ जरुर आना चाहिए।
चित्रकोट वॉटरफॉल के आसपास अन्य पर्यटन स्थल
चित्रकोट जलप्रपात के आस पास और भी कई सारे पर्यटक स्थल है। अगर आप चित्रकोट जलप्रपात घुमने आते हैं तो नीचे बताये गए पर्यटक स्थल में भी जा सकते हैं।
कांगेर धारा – बस्तर जिले के सबसे सुंदर जलप्रपात में से एक कांगेर धारा जलप्रपात कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंदर है यह लगभग 10 से 15 फीट की ऊँचाई से गिरता है और इसके आसपास की घाटी और भी खूबसूरत दृश्य का निर्माण करती है।
तीरथगढ़ जलप्रपात – यह जलप्रपात मुनगाबहार नदी में स्थित है यह छत्तीसगढ़ का सबसे ऊँचा झरना और भारत के सबसे ऊँचे झरनों में इसकी गिनती की जाती है।
कुटुमसर गुफा – यह गुफा कुटुमसर गांव में और इस गुफा के अंदर अंधी मछलियाँ पाई जाती है। आपको जानकर आश्चर्य होगा की यह भारत की सबसे गहरी गुफा मानी जाती है।
चित्रधारा जलप्रपात : यह जलप्रपात मौसमी जलप्रपात है जो केवल बरसात की मौसम में अपनी ख़ूबसूरती से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह बस्तर क्षेत्र के सबसे खूबसूरत झरनों में से के है यह जगदलपुर से केवल 19 किलोमीटर की दूरी पर है।
नारायणपाल मंदिर – अगर आप पुराने मंदिर देखने के शौकीन है तो आपको नारायणपाल मंदिर अवश्य जाना चाहिए। यह मंदिर हजारो साल पुराना है जो इन्द्रावती और नारंगी नदी के संगम के बीच स्थित है।
सवाल जवाब
जब भी हम कभी किसी पर्यटन स्थल जाते हैं तो उस स्थल से सम्बंधित कई सवाल हमारे मन में होते हैं इसलिए हमने कुछ सामान्य सवालों के जवाब नीचे दिए हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
चित्रकोट जलप्रपात किस नदी पर है?
चित्रकोट जलप्रपात इन्द्रावती नदी पर स्थित है।
चित्रकोट जलप्रपात कहाँ स्थित है?
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से 38 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है।
जगदलपुर से चित्रकोट वॉटरफॉल की दूरी कितनी है ?
जगदलपुर से चित्रकूट वॉटरफॉल की दूरी लगभग 38 किलोमीटर है।
क्या चित्रकोट जलप्रपात के यहाँ बोटिंग की सुविधा है?
जी हाँ ! यहाँ बोटिंग की भी व्यवस्था है, मात्र 50 रूपये की कीमत में