Big Breaking: फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, इस दिग्गज ने कर ली खुदकुशी, नहीं चुका पा रहे थे लोन इसलिए कर लिया आत्महत्या

1 min read

चेन्नई: chaitanya master Passes Away डांस कोरियोग्राफर चैतन्य को तेलुगू के पॉपुलर डांस सो ‘धी’ में देखा गया था। 30 अप्रैल को कोरियोग्राफर ने खुद का एक इमोशनल वीडियो शूट कर, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद नेल्लोर में मृत पाए गए। बताया जा रहा है कि कोरियोग्राफर चैतन्य की मौत सुसाइड से हुई है। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैतन्य ने काफी सारे लोन लिए हुए थे। उन्हें वह चुका नहीं पा रहे थे। आर्थिक कमिटमेंट का प्रेशर उनपर हर रोज बढ़ता जा रहा था। इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

Read More: रोबोट के साथ संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हो गई महिला, दिया दो बच्चे को जन्म, जानिए कैसे हुआ संभव

chaitanya master Passes Away चैतन्य ने शेयर किया आखिरी वीडियो

chaitanya master Passes Away चैतन्य ने जो आखिरी वीडियो खुद को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, उसमें वह कहते नजर आए- मेरी मां, पापा और बहन, सभी ने मेरा ध्यान बहुत अच्छी तरह रखा। मुझे किसी भी तरह की इनमें से किसी ने परेशानी नहीं होने दी। मैं अपने सभी दोस्तों से माफी चाहता हूं। मैंने बहुत लोगों को परेशान किया है और मैं उन सभी से हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं। पर पैसों के मामले में मैंने खुद को नीचे गिराया है। जब मैंने लोन उठाए तो मैंने सोचा था कि मैं इन्हें समय से भर लूंगा। पर ऐसा नहीं हो पाया। मेरे अंदर अब इन्हें भरने की हिम्मत नहीं। मैं नहीं कर सकता। इस समय मैं नेल्लोर में हूं और यह मेरा आखिरी दिन है। लोन से जुड़ी दिक्कतों का मैं सामना नहीं कर पाऊंगा।

Read More: छत्तीसगढ़ में 58 प्रतिशत आरक्षण के आधार होगी भर्ती, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

chaitanya master Passes Away चैतन्य ने इस आखिरी वीडियो को देख फैन्स काफी चिंतित हो गए। पर तब तक इनके मृत पाए जाने की खबर आ चुकी थी। एक फैन ने चैतन्य मास्टर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- यह गलत कदम उठा लिया चैतन्य मास्टर। सुसाइड करना सही सॉल्यूशन नहीं। आप एक टैलेंटेड व्यक्ति रहे हैं, फिर एक ऐसा इंसान यह कदम कैसे उठा सकता है। सुसाइड करने के लिए बहुत गट्स की जरूरत होती है। आप इस हिम्मत को शायद लोन उतारने में लगा सकते थे। मैं बहुत गुस्सा हूं और आपने निधन से दुखी भी। भगवान आपकी आत्मा को शांति मिले।

Read More: Nand Kumar Sai Join Congress: भाजपा को लगा जोर का झटका, दिग्गज नेता नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल, सीएम बघेल ने दिलाई सदस्यता

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours