SKY या जोश बटलर नहीं बल्कि यह भारतीय बल्लेबाज तोड़ेगा IPL में बनाए गए 175 रनों का रिकॉर्ड? क्रिस गेल ने नाम का किया खुलासा

1 min read

Chris Gayle IPL 175 runs Record : आईपीएल में कीर्तिमानों की बात आते ही क्रिस गेल का नाम जरुर आता है। गेल ने कई अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए रिकॉर्ड स्थापित किये हैं। सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी क्रिस गेल के नाम है। गेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए नाबाद 175 रन बनाये थे। इस कीर्तिमान को अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। गेल को लगता है कि एक भारतीय बल्लेबाज उनका यह कीर्तिमान ध्वस्त कर सकता है। उन्होंने चौंकाने वाला नाम लेते हुए अपना रिकॉर्ड टूटने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

10 साल पहले गेल ने बनाया था ये रिकॉर्ड

Chris Gayle IPL 175 runs Record : आपको बता दें कि गेल आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का हिस्सा थे और उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुणे वारियर्स के खिलाफ यह तूफानी पारी खेली थी। गेल ने मैच में बतौर ओपनर उतरने के बाद पुणे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान (33) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की।यह आज भी किसी भी खिलाड़ी द्वारा टी20 क्रिकेट में बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

Chris Gayle IPL 175 runs Record : केएल राहुल तोड़ सकते हैं कीर्तिमान

Chris Gayle IPL 175 runs Record : जियो सिनेमा के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान क्रिस गेल ने कहा कि मेरा रिकॉर्ड शायद केएल राहुल तोड़ सकते हैं। गेल ने कहा कि अपने दिन केएल राहुल इस कीर्तिमान को तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि राहुल बड़े स्कोर करने की अपनी क्षमता पर भरोसा करते हैं लेकिन हमने उनको तूफानी बैटिंग करते हुए देखा है, जो मुझे पसंद है। वह निश्चित रूप से मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

 केएल राहल अंत में खतरनाक होते हैं

Chris Gayle IPL 175 runs Record :गेल ने कहा कि केएल राहुल अंतिम समय में 15 से 20 ओवर के बीच में खेलते हैं तो काफी खतरनाक होते हैं। अगर वह अच्छी शुरुआत हासिल करते हुए एक शतक जमा देते हैं। तो निश्चित रूप से 175 के स्कोर से ज्यादा रन बनाते हुए मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्होंने राहुल में वह क्षमता होने की बात कही।

Chris Gayle IPL 175 runs Record…खराब फॉर्म पर खुलकर रखी अपनी बात

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours