रायपुर: लोकसभा चुनाव से पहले सीएम भुपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के किसानों को एक और सौगात दी है। सीएम भूपेश बघेल ने अब सार्वजनिक क्षेत्र के व्यावसायिक बैंकों से लिए गए ऋण को माफ करने का फैसला लिया है। बता दें सीएम भुपेश बघेल ने प्रदेश की कमान संभालते ही किसानों को कर्ज माफी की सौगात दी थी। सरकार ने इस दौरान लगभग 6000 करोड़ का कर्ज माफ किया था।
जो कहा, सो किया –
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के व्यावसायिक बैंकों से किसानों द्वारा लिए गए अल्पकालीन कृषि ऋण माफ करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
कर्जमाफी तो महज एक शुरुआत है। मेरा सपना धान के कटोरे के हर एक किसान को आत्मनिर्भर बनाना है। pic.twitter.com/2ty29gnka1
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 2, 2019
सीएम भूपेश बघेल नव ट्वीट कर लिखा है कि
जो कहा, सो किया –
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के व्यावसायिक बैंकों से किसानों द्वारा लिए गए अल्पकालीन कृषि ऋण माफ करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
कर्जमाफी तो महज एक शुरुआत है। मेरा सपना धान के कटोरे के हर एक किसान को आत्मनिर्भर बनाना है।