रायपुर: CM Baghel father Nandkumar Baghel छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। नंदकुमार बघेल की तबीयत बेहद ही नाजुक बताई जा रही है। पिता के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को रायपुर के शांति नगर स्थित पाटन सदन पहुंचकर पिता से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल आज दोपहर 11 बजे तेलंगाना दौरे के लिए रवाना होने वाले थे। पिता का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण वह सबसे पहले उनसे मिलने पहुंचे हैं।
CM Baghel father Nandkumar Baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चल रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले से वह बीमार हैं। मतदान से पहले सीएम भूपेश ने पिता से मुलाकात कर वोट करने के लिए गए थे। कुछ दिन पहले ही नंदकुमार बघेल का इलाज महुआ के बालाजी हॉस्पिटल में चल रहा था, जिन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। अब पाटन सदन पर घर पर ही पिता का इलाज किया जा रहा है।
CM Baghel father Nandkumar Baghel पिता से मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के एमएमआई अस्पताल भी पहुंचे। यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के बेटे और सीएम सुरक्षा प्रभारी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना है। साथ ही अस्पताल के डॉक्टर से मिलकर बेहतर इलाज करने की बात कही है।
CM Baghel father Nandkumar Baghel
CM Baghel father Nandkumar Baghel बता दें कि एसपी प्रफुल्ल ठाकुर सीएम सुरक्षा प्रभारी हैं, जो कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। जिनसे आज सीएम ने मुलाकात की है। सीएम बघेल ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। इससे पहले भूपेश बघेल आज तेलंगना चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले थे, लेकिन पिता से मिलने के लिए पाटन सदन पहुंच गए।