1.05 लाख युवाओं के खाते में आएंगे 32 करोड़ रुपये, सीएम बघेल आज जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की राशि

1 min read

रायपुर। unemployment allowance राज्य सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना (Unemployment Allowance Scheme) के अंतर्गत प्रदेश के एक लाख से अधिक युवाओं के बैंक खाते में 31 मई को 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपये की राशि अंतरित की जाएगी इस महीने 24 हजार 15 युवा अतिरिक्त जुड़े हैं, जिनका आवेदन स्वीकृत किया गया है। पिछली बार बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त के रूप में 66 हजार 185 युवाओं को 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि अंतरित की गई थी। इस बार इन्हें दूसरी किश्त दी जा रही है। इसे मिलाकर एक लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपए की राशि अंतरित हो जाएगी।

unemployment allowance जिन युवाओं के खाते में राशि अंतरित की जानी है उनमें महिलाओं की संख्या 64 हजार 25 है, जो कि कुल युवाओं की संख्या का 39 प्रतिशत है। इसी तरह एख लाख 509 पुरुष हैं, जो कुल युवाओं का 61 प्रतिशत है। शहरी युवा 27 हजार 970 जो कुल युवाओं की संख्या का 17 प्रतिशत है। इसी प्रकार ग्रामीण युवाओं की संख्या एक लाख 36 हजार 564 हैं, जो कुल युवाओं की संख्या का 83 प्रतिशत हैं।

1680 प्रकरण अपील के लिए

unemployment allowance रोजगार विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बेरोजगारी भत्तों के आवेदन की नियमानुसार पात्रता जांच हो रही है। जिन मामलों में भत्ता स्वीकृत नहीं किया गया है। उन्हें अपील का अधिकार दिया गया है। 1680 प्रकरण अपील के लिए कलेक्टरों के समक्ष प्रस्तुत कि ए गए हैं। इनमें से 187 प्रकरणों में भत्ता स्वीकृत कर लिया गया है। 493 प्रकरण अस्वीकृत व 1001 प्रकरण लंबित है। पोर्टल में भी आनलाइन शिकायत करने की व्यवस्था दी गई है। इसमें 2942 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 1425 शिकायतें निराकृत कर दी गई है। शेष के निराकरण पर कार्रवाई की जा रही है।

unemployment allowance 1701 युवाओं का प्रशिक्षण भी प्रारंभ

unemployment allowance बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन भरने के साथ ही बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण का विकल्प भी दिया जा रहा है, ताकि उन्हें नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण दिया जा सके। अब तक 1701 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। लाइवलीहुड कालेज सहित 33 संस्थानों में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours