लखनऊ: Yogi Adityanath Receives Death Threat मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक युवक ने बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। आरोपी ने एक्स हैंडल पर धमकी भरा पोस्ट किया। इसका पता चलते ही पुलिस और सर्विलांस टीम ने धमकी देने के आरोपी अनिरुद्ध पांडेय को दबोच लिया। उसके खिलाफ सरायइनायत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने सुर्खी बटोरने के लिए धमकी भरी पोस्ट की थी।
Yogi Adityanath Receives Death Threat बताया गया है कि बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे एक यूजर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पांच दिनों के भीतर बम से उड़ा दिया जाएगा। पोस्ट की जानकारी होते ही पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। सर्विलांस, एसओजी और पुलिस की टीम को लगाया गया। कुछ घंटे बाद धमकी देने वाले युवक को ट्रेस करते हुए दबोच लिया गया। सरायइनायत के अमर्सापुर मलावा बुजुर्ग गांव निवासी अनिरुद्ध पांडेय को थाने ले जाकर पूछताछ की गई।
Yogi Adityanath Receives Death Threat
आरोपी ने बताया कि प्रसिद्धि पाने के लिए धमकी भरा पोस्ट किया था। पुलिस ने मोबाइल की जांच की तो उससे पता चला कि अनिरुद्ध ने यूट्यूब पर धमकी देने का तरीका सीखा था और उसके बाद पोस्ट किया था। आरोपी झूंसी स्थित एक निजी कॉलेज से एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती का कहना है कि अभियुक्त धमकी देकर फेमस होना चाहता था। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।