बिजनौर: UP Roadways होली पर्व आने में मात्र तीन दिन का समय शेष है। रोडवेज बसों में भीड़ बढ़ने लगी है। होली पर बिजनौर डिपो का चार नई बसें एवं 61 परिचालक मिले है। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें बस का इंतजार न करना पड़े, इसके लिए अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे है। होली रविवार को व दुल्हेंडी सोमवार को है। होली मनाने के लिए रोजी-रोटी की तलाश में घर से दूर रह रहे लोग त्योहार मनाने अपने घर आते है।
UP Roadways यही कारण है कि रोडवेज बसों में धीरे-धीरे बसों में भीड़ भी बढ़ने लगी है। लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इंतजार न करें, इसके लिए अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए है। बिजनौर डिपो के एआरएम धीरज सिंह पवार का कहना है कि डिपो को पांच नई बसें मिली है। वर्तमान में डिपो के पास कुल 122 बसें है।
इनमें से निगम की 77 एवं 45 अनुबंधित बसें है। इसके अलावा शासन से आउट सोर्सिंग से 61 परिचालक मिले है। इनमें 57 परिचालकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। अब विभाग के पास न तो बसों की कमी है और न ही परिचालकों की ही कमी है। जिन परिचालकों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है, वह शुक्रवार से काम करेंगे।
22 मार्च से 28 मार्च तक ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि यात्रियों को सभी लोकल, मेरठ, मुरादाबाद, दिल्ली के लिए हर समय बस तैयार मिले। जिस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होगी, उस रूट पर तुरंत बस लगा दी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर लंबी दूरी की बसों को निरस्त किया जा सकता है।