मुख्यमंत्री की भाभी ने पति, सास और देवर के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस, मिस कॉल से शुरू हुई थी भैया-भाभी की लव स्टोरी

1 min read

रांची: CM’s Bhabhi File Domestic Violence case झारखंड के पूर्व सीएम रहे शिबू सोरेन के छोटे भाई लालू सोरेन की बड़ी बहू अंजलि सोरेन ने पति नित्यानंद सोरेन, सास और दो देवर पर मानसिक प्रताड़ना और मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अंजलि सोरेन ने बोकारो महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अंजलि सोरेन की शिकायत पर पुलिस ने पति को नोटिस देकर थाने बुलाने की बात कह रही है. अंजलि सोरेन का कहना है कि पांच से छह महीना पूर्व सेक्टर 6 थाने में ऑनलाइन मामला दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस ने इस पर कुछ भी नहीं की. पति राह चलते और घर में मारपीट कर रहे हैं. हालांकि अंजलि सोरेन ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किसी तरह का गिला शिकवा नहीं होने की बात कही है.

Read More: हेड कॉन्सटेबल महिला के साथ बना रहा था संबंध, किसी ने रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया वीडियो

CM’s Bhabhi File Domestic Violence case अंजलि सोरेन ने पति, सास और दो देवरों पर लगाए गंभीर आरोप

CM’s Bhabhi File Domestic Violence case उन्होंने कहा कि बड़े भाई हेमंत सोरेन द्वारा दो बच्चों की पढ़ाई लिखाई और परवरिश के लिए प्रत्येक महीने 10000 रुपये बैंक खाते में भेजा जा रहा है. लेकिन इस परिवार से मैं इतनी तंग आ चुकी हूं कि मेरा यहां दम घुट रहा है. मेरे बेटे और बेटी का भी भविष्य यहां बर्बाद हो रहा है. अंजलि ने बताया कि 2007 में मिस कॉल के जरिए नित्यानंद सोरेन से उसका प्यार हुआ और उससे शादी कर ली. वह मूलत: रांची की रहने वाली है और उसका पुराना नाम अंजलि साहू है. ससुर लालू सोरेन के मरने के बाद मुझे ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा.

Read More: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता को लेकर बड़ी खबर, इस दिन से थम सकती है सरकारी काम काज

पुलिस पति को नोटिस भेजकर काउंसलिंग के लिए बुलाएगी

CM’s Bhabhi File Domestic Violence case विगत दो वर्षों से वह अकेली रह रही है, पति से कोई संबंध नहीं है. बावजूद इसके पति कमरे में आकर मारपीट गाली गलौज और प्रताड़ित करते रहे. अंजलि का कहना है कि पति उस कभी भी जानलेवा हमला कर सकता है. इस परिवार में शादी करना उसकी सबसे बड़ी भूल थी. इस मामले पर बोकारो महिला थाना प्रभारी शिल्पा कुजूर ने बताया कि अंजलि सोरेन नाम की महिला द्वारा एक आवेदन दिया गया है, जिसमें उन्होंने अपने पति और देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर मामले की गंभीरता से जांच की जा जाएगी. साथ ही महिला के पति को नोटिस जारी किया जाएगा.

Read More: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को तगड़ा झटका! इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours