गैरहाजिर थे शिक्षक, कलेक्टर ने बच्चों को पढ़ाया पाठ, 7 टीचरों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

1 min read

सूरजपुरः-  Collector taught a lesson to the childrenछत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शिक्षकों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में जिला अधिकारियों के निरीक्षण में दो दर्जन से ज्यादा शिक्षक स्कूल समय में अनुपस्थित मिले थे. जिन्हें शिक्षा विभाग की ओर से शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. लेकिन कुछ शिक्षकों ने अपनी हठधर्मिता साबित कर दी. नोटिस का जवाब ही नहीं दिया. जिसके बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने 7 ऐसे शिक्षकों को बिना वेतन कर दिया है. जिन्होंने नोटिस का जवाब ही नहीं दिया.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Collector taught a lesson to the children एक तरफ शिक्षा को लेकर गंभीर जिले की कलेक्टर इफ्फत आरा लगातार शासकीय स्कूलों के निरीक्षण में पहुंच रही हैं और हेड मास्टर्स, टीचर्स को शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. लेकिन कलेक्टर के निरीक्षण में भी स्कूल में शिक्षक अनुपस्थित मिल रहे हैं.

Collector taught a lesson to the children दरअसल, कलेक्टर इफ्फत आरा ने प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत धरमपुर के प्राइमरी और मिडिल स्कूल का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने स्कूल पहुंचकर स्टूडेंट्स एवं शिक्षकों की संख्या एवं उपस्थिति की जानकारी ली. वहीं शिक्षकों की अनुपस्थिति देखकर कलेक्टर ने हेड मास्टर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Collector taught a lesson to the children स्कूल में छात्रों की उपस्थिति दर्ज संख्या से कम पाए जाने पर प्रेरित करने मोटिवेशनल क्लास प्रारंभ करने के निर्देश दिए. उन्होंने जो छात्र किस कारण से नहीं आ रहे हैं उसे जानने के लिए पालक से बैठक कर वस्तुस्थिति का विश्लेषण कर छात्रों को स्कूल लाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए और कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाए लगाने निर्देशित किया.

पहली एवं दूसरी के छात्रों को पढ़ाया अंग्रेजी

Collector taught a lesson to the children कलेक्टर इफ्फत आरा ने शिक्षकों की गैरहाजिरी पर नाराजगी जताई और बच्चों से शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जा रहे विषयों की जानकारी ली. फिर स्वयं बच्चों को अंग्रेजी में शेर, हाथी एवं टमाटर को क्या बोलते हैं पूछा एवं पढ़ाया. बच्चों ने कहा- टमाटर को टोमेटो बोलते हैं और शेर एवं हाथी जंगलों में रहते हैं.

Collector taught a lesson to the children कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए. उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. वहीं हेड मास्टर को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने एवं नियमित टेस्ट लेने निर्देशित किया. उन्होंने स्कूल परिसर में स्थित बोरिंग के सामने साफ-सफाई रखने एवं सोख्ता गड्ढा खोदने निर्देशित किया.

नोटिस की जानकारी नहीं देने पर शिक्षक अवैतनिक

Collector taught a lesson to the children इधर 1 दिसंबर को स्कूलों का औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. लेकिन कारण बताओ नोटिस का जबाब नहीं देने की दशा में सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी विनोद रॉय ने सुमित्रा मेहता शिक्षक मा.शां. नवापारा सरहरी, प्रमोद कुमार टोप्पो सहा. शि. कोडाकुपारा नवाडीह, मो. हारुन खान प्रा.शा. नवापारा, चन्द्रधन सिंह प्रा.शा. चिटकापारा, हेमन्त कुमार प्रा.शा. नवापारा सीतार विकासखण्ड प्रतापपुर एवं समय लाल यादव प्रा.शा. केशवपुर, राकेश सिंह प्रा.शा. माझापारा विकासखण्ड रामानुजनगर को अवैतनिक कर दिया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours