Congress gave ticket to Mohammad Azharuddin : हैदराबाद। कांग्रेस पार्टी इस समय पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के फोकस में लगी हुई है। राहुल गांधी के दौरे के बाद तेलंगाना में भी पार्टी एक्टिव हो गई है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित 45 लोगों को टिकट दिया गया है। बता दें कि राज्य के हैदराबाद शहर के जुबली हिल्स सीट से मोहम्मद अजहरुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
Congress gave ticket to Mohammad Azharuddin : वहीं पूर्व सांसद मधु गौड़ याक्षी को लाल बहादुर नगर सीट से टिकट दिया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के सामने सिद्दीपेट सीट से पूजाला हरीकृष्णा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा के. राजगोपाल रेड्डी को मुनुगोडे, मुरली नाइक को महबूबाबाद और रॉबिन रेड्डी को अंबरपेट से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। पार्टी तेलंगाना की 119 सीटों में से 100 पर उम्मीदवार खड़े कर चुकी है। राज्य की सभी सीटों के लिए एक ही फेस में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जुबली हिल्स से टिकट मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं और टिकट देने के लिए मैं पार्टी के हाईकमान को शुक्रिया अदा करता हूं…मैं उम्मीद करता हूं कि हम वहां से जीतेंगे।”
#WATCH दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जुबली हिल्स से टिकट मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं और टिकट देने के लिए मैं पार्टी के हाईकमान को शुक्रिया अदा करता हूं…मैं उम्मीद करता हूं कि हम वहां से जीतेंगे।” pic.twitter.com/XhUJiLhC5S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2023