40 करोड़ में टिकट का किया सौदा, कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल; इस सीट को लेकर मचा घमासान

1 min read

Archana Sharma video viral राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों का लिस्ट अभी तक भले ही जारी नहीं हो, लेकिन संभावित उम्मीदवारों का विरोध को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है. उम्मीदवारों के नामों को लेकर कांग्रेस के आला नेताओं की बैठकें लगातार दिल्ली में हो रही है, लेकिन अभी तक उम्मीदवारों के नामों पर मुहर नहीं लगी है. कांग्रेसी नेताओं एवं उनके समर्थकों ने पूरी ताकत लगाई हुई है. पिछले तीन चार दिनों से कांग्रेसी नेता अमीन कागजी, डॉ. अर्चना शर्मा, जाहिदा खान एवं अर्जुन बामणिया सहित कई नेताओं के समर्थक एवं विरोधी दिल्ली हैं.

Archana Sharma video viral इस बीच सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो गए हैं. पहले वीडियो में राजीव अरोड़ा एवं कई कांग्रेसी नेता मालवीय नगर की उम्मीदवार रही डॉ. अर्चना शर्मा की शिकायत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में डॉ. अर्चना शर्मा मालवीय नगर की सीट का 40 करोड़ रुपए में सौदा करने का बड़ा आरोप लगा रही हैं.

अर्चना शर्मा का बड़ा दावा, 40 करोड़ में हुआ सौदा

सोशल मीडिया पर मालवीय नगर से दो बार कांग्रेस की उम्मीदवार रही डॉ. अर्चना शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. हालांकि टीवी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इसमें अर्चना शर्मा किसी का नाम तो नहीं ले रही हैं, लेकिन साफ इशारा राजीव अरोड़ा की ओर है. वे कहती सुनाई दे रही हैं कि सर्वेक्षण में पराजित होने वाले नेता अब दूसरों के पैरों पर कुल्हाड़ी मारने में जुटे हुए हैं.

Archana Sharma video viral डॉ. अर्चना शर्मा वीडियो में यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि पिछले दिनों विपक्षी पार्टी के नेताओं की एक होटल में बैठक हुई. इसमें 40 करोड़ रुपए में सीट का सौदा किया गया है. अर्चना को कहते सुना गया है कि भले ही कोई छुपकर सौदा करके आए लेकिन बातें बाहर आ ही जाती है, क्योंकि दीवारों के भी कान होते हैं.

दूसरी ओर, जयपुर शहर की मालवीय नगर विधानसभा सीट से डॉ. अर्चना शर्मा को उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों को लेकर विपक्षी नेता एकजुट हो गए हैं. डॉ. अर्चना के विरोध में कई नेता दिल्ली में अड्डा जमाए हैं. डॉ. अर्चना शर्मा बीजेपी नेता कालीचरण सराफ से लगातार दो चुनाव हार चुकी हैं. साल 2013 में वह लगभग 48,718 वोटों से हारी थी, जबकि साल 2018 के चुनावों में केवल 1704 वोट से पराजय का मुंह देखना पड़ा था.

कांग्रेस नेता के खिलाफ एकजुट हुए विरोधी

लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिर से उन्हें टिकट दिया जा सकता है. इसे देखते हुए उनके विरोधी एकजुट हो गए हैं. उनके विरोधी नेताओं का कहना है कि वह लगातार चुनाव हार रही हैं, तो फिर क्यों उन्हें फिर उम्मीदवार बनाया जा रहा है.

Archana Sharma video viral

Archana Sharma video viralमुख्यमंत्री के नजदीकी राजीव अरोड़ा ने भी इस सीट पर दावेदारी जताई है. अब एक्स पोस्ट पर लिखा कि दो बार हारने के बाद भी टिकट लेने की दुर्भावना मालवीय नगर से कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है. मैंने पहले भी कहा था कि ऐसा कोई आरोप मुझ पर सिद्ध करते हो, तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मालवीय नगर सीट 25 हजार मतों से जीती जा सकती थी, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस को पराजय का मुंह देखना पड़ा था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours