न्यायधानी में कांग्रेस नेता की हत्या, बदमाशों ने दिनदहाड़े चलाई गोली

1 min read

बिलासपुरः Congress leader killed in Bilaspur छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अज्ञात बदमाशों ने कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना सकरी बाईपास चौक में हुई. बता दें कि कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी कार में ड्राइवर की बाजू वाली सीट पर बैठे थे. इसी दौरान कार को अज्ञात बदमाशों नें दोनों तरफ से घेर लिया और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताया जा रहा है. मौके पर पुलिस अधिकारी और बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर पहुंचे हैं.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Congress leader killed in Bilaspur मिली जानकारी के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री संजू त्रिपाठी कार से कहीं जा रहे थे. वे ड्राइवर के बाजू वाली सीट पर बैठे थे. तभी अज्ञात 2 कार में सवार 3/4 लोग सकरी ओवरब्रिज के पास पहुंचे और उस पर गोली चला दी. बताया जा रहा है की 5 से 6 राउंड फायर किया गया है. गोली चलाने के बाद दोनों कार अलग अलग दिशाओं की ओर फरार हो गई. मौके पर पहुंची सकरी थाना पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी है.

Congress leader killed in Bilaspur

Congress leader killed in Bilaspur गौरतलब है कि बिलासपुर में अपराधिक घटना कम होने का नाम नहीं ले रही, रोजाना कहीं ना कहीं चाकूबाजी, मारपीट जैसी घटना घट रही हैं. बुधवार को भी एक बड़ी घटना सकरी थाना क्षेत्र में घटी है, जिसमें हिष्ट्रीशीटर और कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना 4:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना 4:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. गोली कांड के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, क्योंकि संजू त्रिपाठी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है जो पूरे घटना की जानकारी जुटाने में लग गई है.

कांग्रेस ने किया खंडन

Congress leader killed in Bilaspur बिलासपुर में हुई कांग्रेस नेता की हत्या पर कांग्रेस का बयान सामने आया है. कांग्रेस ने मृतक के कांग्रेसी होने का खंडन करते हुए कहा है कि मृतक कांग्रेस कमिटी के किसी पद पर नहीं था. कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि घटना बेहद चिंताजनक है, हमारी सरकार ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और घटना की पूरी जांच के निर्देश दिए हैं. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनता को भयमुक्त वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है, मृतक कांग्रेस कमिटी के किसी पद में नहीं थे, मृतक के कांग्रेस पदाधिकारी होने की बातें भ्रामक हैं.

Congress leader killed in Bilaspur

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours