चुनाव से पहले कांग्रेस के ये दिग्गज थामेंगे भाजपा का दामन, बना लिया है पूरा मन, पार्टी में सम्मान नहीं मिलने के चलते लिया फैसला

1 min read

देहरादून: Congress leaders will join BJP लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तराखंड में सियासी गर्मी भी बढ़ने लगी है। उत्तराखंड भाजपा और उत्तराखंड कांग्रेस के बीच हलचलें तेज होने लगी हैं। लोकसभा चुनावों को लेकर जारी भाजपा की आक्रामक तैयारी के बीच उत्तराखंड में भी मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में सेंधमारी की चर्चाएं फिर जोर पकड़ रही हैं।

Read More: पत्नी को पोर्न स्टार बनाना चाहता था पति, दिखाता था अश्लील वीडियो, ऐसे पूरी करता था हवस

Congress leaders will join BJP चर्चा है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के एक प्रादेशिक नेता पाल बदल सकते हैं। मंगलवार को इन चर्चाओं से राजधानी देहरादून का मौसम खासा गर्म रहा। चर्चाओं के मुताबिक, कांग्रेस के प्रादेशिक नेता पार्टी में लगातार बेरुखी से पाला बदल सकते हैं। भाजपा उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारते हुए कांग्रेस को झटका दे सकती है।

Read More; राहुल द्रविड़ की हुई छुट्टी, अचानक इस दिग्गज को बनाया टीम इंडिया का नया हेड कोच, ठोक चुका है 33 शतक

Congress leaders will join BJP BJP बयान देकर भट्ट बन रहे हैं विदूषक

Congress leaders will join पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि महेंद्र भट्ट लंबे समय से ऐसी बातें कर रहे हैं। जनता उन्हें विदूषक के तौर पर ले रही है, यह उन्हें ही तय करना है कि वो कैसी भूमिका देखना चाहते हैं। कहा कि पार्टी में टूट का सवाल ही नहीं है।

Read More: ‘बस हिप्स और Breast पर रहता है फोकस’ Priyanka Chopra ने किया बॉलीवुड का सनसनीखेज खुलासा

Congress leaders will join BJP प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा भाजपा ने कहा है कि ज्वलंत विषयों पर ध्यान बांटने के लिए इस तरह की अफवाह उड़ा रही है। कांग्रेस के सभी नेता, प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट हैं। कोई भी कहीं नहीं जा रहा है।

Read More: SDM बनने के बाद पति से बेवफाई करने वाली PCS Jyoti Maurya हुई निलंबित? मामला सामने आते ही मच गया बवाल, जानिए पूरी बात

Congress leaders will join BJP प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस ही क्या सभी राजनैतिक दलों के नेता भाजपा को ज्वाइन कर रहे हैं। उत्तराखंड में भी कांग्रेस के कई नेता पार्टी के सम्पर्क में हैं। उचित समय आने पर इस तरह के सभी सवालों के जबाव मिल जाएंगे।

Read More: इस फेमस माता मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने पर पाबंदी, सर ढकना भी हुआ जरूरी; जानें डिटेल्स

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours