कांस्टेबल ने बनाया महिला पुलिसकर्मी का अश्लील वीडियो, सहकर्मी को भेजी क्लिप; डिलिट कराने के बहाने रेप

1 min read

Constable Raped Female Policeman दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक कांस्टेबल ने महिला पुलिसकर्मी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे 30 हजार रुपये वसूल लिए। आदर्श नगर थाने पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बुधवार को केस दर्ज कर आरोपी कांस्टेबल हरीश को गिरफ्तार कर लिया है।

Constable Raped Female Policeman

Constable Raped Female Policeman  जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला पुलिसकर्मी हरियाणा की रहने वाली है। वर्ष 2022 में दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुईं थीं। फिलहाल यूनिट में तैनात होने की वजह से वह अपनी बैच की सहकर्मियों के साथ बैरक में रह रही है। पीड़िता ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उसकी सहेली की जान पहचान ट्रैफिक पुलिसकर्मी हरीश से हुई थी। आरोपी वर्दी आदि सिलवाने के बहाने अक्सर पुलिस लाइन में मिलने के लिए आता था। नजदीकी बढ़ाने के लिए आरोपी ने खुद को दूर का रिश्तेदार बताया था।

होटल में दुष्कर्म का वीडियो बनाया 

Constable Raped Female Policeman पीड़िता ने बताया कि नौ अप्रैल को हरीश महिपालपुर होटल में ले गया। खाना खाते समय आरोपी ने वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने बताया कि वह किसान परिवार से है, बदनामी होने का डर था। इसके अलावा गांव की लड़कियों को लोग बाहर भेजने से कतराते हैं, इसलिए उसने हरीश से बात करना छोड़ दिया। आरोपी ने वीडियो एक सहकर्मी को भेज दिया। उसने वीडियो डिलीट कराने के लिए आदर्श नगर स्थित होटल में मई में मिलने के लिए बुलाया। आरोपी ने होटल में दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया।

कांस्टेबल ने बनाया महिला पुलिसकर्मी का अश्लील वीडियो, सहकर्मी को भेजी क्लिप; डिलिट कराने के बहाने रेप

धमकी देकर दोबारा बुला रहा था

Constable Raped Female Policeman घटना के कुछ दिन बाद आरोपी ने एक सहकर्मी को एमएमएस भेज दिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हरीश 30 हजार रुपये भी वसूल चुका है। बार-बार मैसेज कर दोबारा मिलने के लिए बुला रहा था। सहकर्मियों के हिम्मत बंधाने पर पीड़िता ने बुधवार को आदर्श नगर थाने में एमएमएस और धमकी भरे चैट जांच अधिकारी को सौंप दिए। पुलिस ने आरोपी हरीश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्ष 2012 बैच का सिपाही है और ट्रैफिक में तैनात है। आरोपी का पत्नी से भी विवाद चल रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours