MP Weather Update : भोपाल: मध्य प्रदेश में तापमान के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया, इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है कि तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया है। चार जिलों का तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी के न्यूनतम तापमान से भी कम दर्ज हुआ। 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ग्वालियर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा दतिया में 9.6 राजगढ़ में 10 उमरिया में 10.4 और पचमढ़ी में भी 10.4 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया
कई जिलों में हो सकती है बारिश
MP Weather Update : मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश की कई जिलों में बारिश होने का अनुमान चलाया है इंदौर भोपाल नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ जिलों में बादल भी छाए रह सकते हैं कुछ स्थानों में ओले गिरने की भी आशंका है। इसके बाद 29 नवंबर से मौसम साफ हो सकता है इसके बाद दिन के तापमान में भी गिरावट आने के कारण ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।
MP Weather Update : मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि अरब सागर से नमी मिलने के कारण मौसम बदलेगा और खरगोन और खंडवा में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, रविवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग की जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है। भोपाल, उज्जैन, इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन सहित कई शहरों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं, जबकि 26 से 28 नवंबर तक जबलपुर संभाग के जिलों में भी कहीं बारिश होने के आसार हैं।
जानकारी के अनुसार 26 नवंबर यानि रविवार को खरगोन और बुरहानपुर के साथ ही देवास, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, शाहजहांपुर, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम जिलों में हल्की से लेकर मध्य तक बारिश हो सकती है। वहीं, सोमवार को खरगोन बड़वानी, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा सीहोर, नर्मदापुरम, भोपाल, बैतूल, रायसेन, सागर दमोह, छतरपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा में भी हल्की बारिश हो सकती है।