MP News : प्रदेश में कोरोना का कहर बरकरार! लगातार कोरोना केसों में हो रही वृद्धि, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Increase in corona active cases in Madhya Pradesh : भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना के 32 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 9 नए संक्रमित सामने आए हैं। स्टेट कोविड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 6, जबलपुर में 5, नर्मदापुरम में 3, ग्वालियर,पन्ना-सतना, रायसेन में 2-2 और दतिया, खंडवा और उज्जैन में 1-1 नए मरीज मिले हैं।

 

इसके अलावा प्रदेश भर में 63 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इससे पहले शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 32 नए केस सामने आए थे। स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को प्रदेश के सभी जिलों से 582 नमूनों की जांच की गई।

 

इसी के साथ शनिवार को एक ही दिन में भोपाल में 53 मरीज डिस्चार्ज हुए। वहीं भोपाल में एक्टिव केस की संख्या अब 69 है। इससे पहले शनिवार को 16 नए मामले सामने आए थे जिमसें एक्टिव केस की संख्या 113 रही थी। इस दिन भोपाल में सिर्फ 2 ही मरीज स्वस्थ हुए थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours