सांसद महोदय का विवादित बयान, कहा- ‘जब तक हिंदू हो, तभी तक अछूत हो’

1 min read

Controversial statement of MP A Raja: डीएमके सांसद ए राजा का एक बार फिर से विवादों में हैं और इस बार भी अपनी विवादित टिप्पणी के कारण। उन्होंने हिन्दू धर्म को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है और बीजेपी ने इसपर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। तमिलनाडु में एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली DMK सरकार के एक वरिष्ठ नेता राजा ने कहा है कि वर्ण व्यवस्था में सबसे निचली जाति शूद्र वेश्याओं के बच्चे हैं और वे तब तक बने रहेंगे जब तक वे हिंदू धर्म का पालन करते हैं।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

BJP ने साधा निशाना

Controversial statement of MP A Raja: दरअसल, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, “तमिलनाडु में राजनीतिक बहस की स्थिति के लिए खेद है। सांसद ए राजा ने एक बार फिर तुष्टीकरण के उद्देश्य से एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाई है। इन राजनीतिक नेताओं की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण मानसिकता, जो सोचते हैं कि वे तमिलनाडु के मालिक हैं।”

क्या कहा डीएमके सांसद ए राजा ने?

Controversial statement of MP A Raja: डीएमके सांसद ए राजा अपने सम्बोधन में कहा, “आप तभी तक शूद्र हैं जब तक आप हिंदू हो। आप एक वेश्या के के पुत्र तभी तक हैं जब तक आप एक शूद्र हो। आप तभी तक दलित हो जब तक हिन्दू हो। आप जब तक हिंदू हैं तब तक आप एक अछूत हैं।”

Controversial statement of MP A Raja

Controversial statement of MP A Raja: वो आगे कहते हैं कि “आप में से कितने वेश्याओं के बच्चे के रूप में ही रहना चाहते हैं? आप में से कितने लोग अछूत रहना चाहते हैं? अगर हम इन सवालों को लेकर गंभीर हैं तो ये सनातन को तोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours