मंदिर की तरह बना केक काटकर विवादों में घिरे पूर्व CM कमलनाथ, बीजेपी बोली- ये हिंदुओं का अपमान

1 min read

भोपाल: cutting temple shaped cake:मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने जन्मदिन पर जो केक काटा अब उसपर खूब विवाद हो रहा है. विवाद का कारण यह है कि केक मंदिर के आकार का था और उसपर हनुमान जी की तस्वीर भी थी. इस केक कटिंग का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया. बीजेपी ने इसे लेकर कमलनाथ और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए हिंदुओं का अपमान बताया है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

cutting temple shaped cake: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के जन्मदिन समारोह के लिए तैयार किए गए मंदिर के आकार और हनुमान जी की तस्वीर वाले केक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर समारोह का एक वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे ‘हिंदुओं का अपमान’ करार दिया.

केक कटिंग का वीडियो हुआ वायरल

cutting temple shaped cake: कमलनाथ के अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे के दौरान उनके समर्थकों ने अग्रिम तौर पर उनका जन्मदिन मनाया.उनका जन्मदिन 18 नवंबर को आता है. वीडियो में स्वयं को हनुमान भक्त कहने वाले कमलनाथ केक के साथ दिखाई दे रहे हैं.

सीएम शिवराज ने बताया हिंदू धर्म का अपमान

cutting temple shaped cake: मंगलवार शाम को छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर यह जश्न मनाया गया. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा, ‘‘कांग्रेस राम मंदिर के खिलाफ थी. अब वह सिर्फ वोट के लिए हनुमान जी को याद करते हैं…. केक पर हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं और फिर उसे काटते हैं. यह हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अपमान है.’’

पूरे विवाद पर मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस विवाद की जानकारी नहीं है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours