India Corona Update : कम हो रहे कोरोना के मामले, 24 घंटों में मिले 10273 नए मरीज, पॉजिटिविटी रेट घटकर हुआ 1 फीसदी

1 min read

नई दिल्ली:- भारत में कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 10273 नए मामले सामने आए हैं जबकि 20439 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 243 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना से जान चली गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो इसकी संख्या 111472 है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी है।

देश में अभी तक 42290921 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि अभी तक देश में 513724 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की बात करें तो 1774408129 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

corona

इसके साथ ही देश में लगातार 20वें दिन कोरोना के सक्रिय मामले एक लाख से कम पर हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में 12354 मामलों की कमी देखने को मिली है। दैनिक पॉजिटिविटी दर जहां 1.01 फीसदी है तोसाप्ताहिकपॉजिटिविटी दर 1.36 फीसदी है।U/A 13+ | शांडिस पीक-ए-बू कहते हैं!PlayU | जुगाड़ जीपPlayU | फाइव माइलस्टोन जो राफेल नडाल 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन में हासिल कर सकते हैंPlayU/A 13+ | Having health insurance makes you a better investorMade in Firework

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours