क्या राजधानी में फिर लगेगा लॉकडाउन? कोरोना के मामले ने फिर बढ़ाई चिंता, एक ही दिन में मिले इतने मरीज

1 min read

नई दिल्ली। corona in delhi राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। पिछले कई दिनों से कोविड-19 के मामले 500 से ज्यादा सामने आ रहे हैं। हालांकि शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले कोरोना वायरस से राहत है। पिछले 24 घंटे में आज कोरोना के 535 केस मिले हैं। वहीं, शुक्रवार को 733 कोविड संक्रमित मिले थे। इसके अलावा विशेषज्ञों ने एक बार फिर से कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने की सलाह दी है। दिल्ली के साथ ही आसपास के शहरों में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है।

corona in delhi दिल्ली में कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट में बढ़कर 23.05 प्रतिशत हो गया है, जो शुक्रवार तक 19.93% था। वहीं, 24 घंटे में 634 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। राहच की बात यह है कि कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 2232 सक्रिय मरीज हैं। होम आइसोलेशन में 1570 और 126 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 43 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 60 आईसीयू में भर्ती हैं और 12 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

दिल्ली में 98 प्रतिशत मरीजों में ओमिक्रोन के एक्सबीबी.1.16 का संक्रमण

यकृत व पित्त विज्ञान संस्थान (आईएलबीएस) के निदेशक डॉ. एसके सरीन ने कहा कि आईएलबीएस में एक सप्ताह में करीब 300 मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है। जिसमें 98 प्रतिशत मरीजों में एक्सबीबी.1.16 का संक्रमण पाया गया है। यह दो से तीन गुना अधिक संक्रामक है। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए एक बार फिर मास्क पहनना शुरू करने की जरूरत है।

गुरुग्राम में मिले 173 नए कोरोना मरीज

गुरुग्राम में भी संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को 173 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 83 मरीज स्वस्थ भी हुए। संक्रमण दर 9.85 दर्ज की गई। अप्रैल के आठ दिनों में 1067 नए मरीज मिल चुके हैं। 577 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 788 हो गई है। 11 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और अन्य सभी होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।

नोएडा में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 271

शनिवार को कोरोना के 52 नए संक्रमित मिले हैं। 56 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 271 हो गई है। वर्तमान में सात संक्रमित निजी और सरकारी कोविड अस्पताल में भर्ती है। 264 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बीते 24 घंटे में 671 संदिग्धों की जांच की गई है।

फरीदाबाद में कोरोना के 69 नए मामले

फरीदाबाद जिले में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कोरोना के 69 नए मामलों की पुष्टि की है और 29 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है। इनमें से सात अस्पतालों में उपचाराधीन हैं और 232 को होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours