Corona Update India: 32 जिलों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े, हर 10वां आदमी मिल रहा संक्रमित, कभी भी लग सकती है पाबंदी

1 min read

नई दिल्लीः Corona Update India कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। देश के ऐसे 32 जिले हैं, जहां कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। यानी इन जिलों में बड़ी संख्या में लोग अब वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। बड़ी बात यह है कि राजधानी दिल्ली के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह टेंशन बढ़ाने वाले हैं। दिल्ली के चार जिले ऐसे हैं, जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट10 फीसदी से ज्यादा दर्ज किया गया है।

Read More: मंदिर में अश्‍लील हरकत कर रहा था प्रेमी जोड़ा, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

Corona Update India हालांकि बीते 24 घंटों में सामने आए आंकड़े कुछ राहत देने वाले हैं। पॉजिटिव मामलों में कल के मुकाबले कमी आई है। देश में बीते 24 घंटे में 1573 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव केस बढ़कर 10,981 हो चुके हैं।

Read More: अप्राकृतिक सेक्स, जासूसी और कई औरतों से संबंध, महिला ने इंजीनियर पति के खिलाफ दर्ज की शिकायत

Corona Update India आंकड़ों पर नज़र डाले तो दो हफ्ते पहले 10 फीसदी से ज्यादा वीकली पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों की संख्या सिर्फ 14 थी। आंकड़ों से पता चलता है कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 63 जिलों में 19 मार्च से 25 मार्च के बीच वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी था।

Read More: Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, प्रदेश में बनेंगी 7 नई तहसील, होंगे ये 5 बड़े फैसले

Corona Update India दिल्ली के इन जिलों में टीपीआर 10 फीसदी से ज्यादा

दक्षिणी दिल्ली- 13.8 फीसदी
पूर्वी दिल्ली- 13.1 फीसदी
उत्तर पूर्वी दिल्ली- 12.3 फीसदी
और मध्य दिल्ली- 10.4 फीसदी

Corona Update India बढ़ते संक्रमण को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि पिछले साल जनवरी और मार्च के बीच भी रोगियों में कोरोना के ऐसे ही लक्ष्ण देखने को मिले थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब 10 हजार से ज्यादा हो गई है। चिंता की बात यह है कि पिछले 134 दिनों में पहली बार एक्टिव मामलों की संख्या दस हजार के पार पहुंची है।

Read More: प्राइमरी स्कूल में फायरिंग से 3 बच्चों समेत 7 की मौत, हमला करने वाली महिला को पुलिस ने मार गिराया

केंद्र ने की तैयारियों की समीक्षा

Corona Update India बता दें कि बढ़ते कोरोना के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ कोविड प्रबंधन की तैयारियों और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक की है। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आरटी-पीसीआर की जांच बढ़ाने और पॉजिटिव लोगों का जीनोम अनुक्रमण करने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने औऱ वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल, आईसीएमआर के डायरेक्टर डॉ राजीव बहल और राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Read More: चुंबक की तरह खींचा चला आएगा पैसा, आज से बदलने वाली है इन राशि वालों की तकदीर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours