वर्सा (पोलैंड)। कुछ लोग हमेशा कुछ नया करते रहना चाहते हैं। इसके लिए वे किसी भी हद तक गुजर जाने की इच्छा रखते हैं। मगर कई ऐसे भी होता हैं, जो नया करने की चाहत में अक्सर बेतुकी हरकतें कर बैठते हैं। ऐसा ही ताजा मामला पोलैंड से सामने आया है, जहां कुछ कपल (दंपति) म्यूजियम में जाते हैं और वहां मौका व जगह देखकर यौन संबंध बनाने लगते।
Couple having sex in museum
हालांकि, उनकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद होती रही। अब ये पता नहीं कि वे इस बात से अनजान थे कि उनकी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो रही हैं या फिर वे जानबूझकर सीसीटीवी के सामने जाकर ही ऐसी हरकतें करते थे। हैरान करने वाली बात ये है कि ऐसा कोई एक जोड़ा नहीं कर रहा था बल्कि, कई जोड़े इस बेतुकी चाहत को अंजाम देते पकड़ में आए हैं।