गौ तस्करों का आतंक, चलती पिकअप से गायों को फेंका, बिना टायर के 22km तक भागे; गौरक्षकों पर की फायरिंग-VIDEO

1 min read

[lwptoc]

Cow smugglers panic: गुरुग्राम पुलिस और गौ तस्करों के बीच शनिवार देर शाम मुठभेड़ हो गई इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि गौ तस्कर कैसे बेखौफ तरीके से गायों की स्मलगिंग कर रहे हैं, वहीं पीछा कर रही पुलिस का भी उन्हें डर नहीं है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

22 किलोमीटर तक पुलिस को भगाया पीछे

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि गौ तस्कर पुलिस से अपना पीछा छुड़ाने के लिए ट्रक से गायों को सड़क पर फेंकना शुरू कर देते हैं वहीं गौ तस्कर पुलिस से बचने के लिए 2 टायरों पर 22 KM तक भागकर पुलिस को छका रहे हैं।

Read More : आज का राशिफल 11 अप्रैल 2022: मेष राशि वालों का बेहतरीन रहेगा दिन, वहीं ये सेहत का रखें ख्याल

बताया जा रहा है कि गौ तस्कर दिल्ली बॉर्डर से गुरुग्राम में हुए दाखिल हुए थे, मगर इस बात की खबर गौरक्षकों को लग गई और वो पुलिस की सहायता से उनका पीछा करते दिख रहे हैं। गौ तस्करों का पीछा करते और फायरिंग करते एक वीडियो भी सामने आया है।

Read More : 58 साल की महिला से पूरी की हवस, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दिया रॉड, उतारा मौत के घाट

ट्रक का पिछला हिस्सा तिरपाल से किया था बंद

पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, इस सारे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है जिसमें गौ तस्कर ना सिर्फ बेखौफ नजर आ रहे हैं बल्कि वो चलती गाड़ी से कुछ गायों को को फेंकते भी दिखे।

पुलिस ने 5 गौ तस्करों को दबोचा

आखिर में पीछा करने के बाद पुलिस ने तस्करों को घेर लिया खुद को घिरा हुआ देख तस्कर फ्लाईओवर से नीचे कूद गए बाकी तो भाग गए मगर पुलिस ने 5 गौ तस्करों को पकड़ लिया है। अवैध तमंचे भी उनके पास से बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।

Read More : फिर विवादों में JNU : आपस में भिड़े लेफ्ट और ABVP के छात्र, नॉनवेज खाने और रामनवमी पूजा को लेकर बवाल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours