टीम से बाहर होने पर दिग्गज क्रिकेटर का फूटा गुस्सा, बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अगर मुझे फिर से ड्रॉप किया तो मैं…

1 min read

Cricketer Imad Wasim showed anger : किसी भी टीम का चयन चयनकर्ताओं द्वारा खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को देखकर किया जाता है। दुनिया के हर टीम सिलेक्शन का जो तरीका वो लगभग एक जैसा है। आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अक्सर भारतीय टीम में एंट्री दी गई है।

पाकिस्तान में भी युवाओं को मिलता है मौका

Cricketer Imad Wasim showed anger : आईपीएल की तरह पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग काफी पॉपुलर है। पीएसएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अक्सर पाकिस्तान क्रिकेट के चयनकर्ता नेशनल टीम में खेलने का मौका देते हैं। लेकिन टीम सिलेक्शन को लेकर कुछ समय से पाकिस्तान की टीम विवादों में रही है। कुछ खिलाड़ियों ने ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

इमाद वसीम को किया जा रहा इग्नोर

Cricketer Imad Wasim showed anger : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम लगभग एक साल से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। इमाद वसीम ने इस सीजन पीएसएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा बिग बैश लीग में उनके प्रदर्शन को खूब सराहा गया था। लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

Cricketer Imad Wasim showed anger : इमाद वसीम ने तोड़ी चुप्पी

Cricketer Imad Wasim showed anger : पाकिस्तान टीम से बाहर होने पर इमाद वसीम ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद के साथ हो रहे अन्याय को लेकर आवाज उठाने का काम किया है। एक लोकल न्यूज चैनल पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। पिछले 18 महीनों से टीम से बाहर होने के लिए उन्होंने चयनकर्ताओं द्वारा किए जाने वाला पक्षपात का हवाला दिया है।

पाकिस्तान टीम से क्यों ड्रॉप हुआ नहीं पता

Cricketer Imad Wasim showed anger :  इमाद वसीम ने कहा कि वह खुद इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं कि आखिर क्यों उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं अब दोबारा ऐसा नहीं होने दूंगा। अगर अब मुझे बिना वजह टीम से बाहर किया गया तो मैं इस पर एक्शन लूंगा। मैं अपने करियर के उस पड़ाव पर आ गया हूं जहां मुझे कुछ कदम उठाने होंगे। मैं देश के लिए खेलना चाहता हूं, पैसे तो मैं दूसरे लीग से भी कमा लेता हूं।
Cricketer Imad Wasim showed anger

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours