नीतीश राणा पर BCCI ने लगाया बैन, उम्र में की थी हेराफेरी, अब कोलकाता को फिर बनाएंगे चैंपियन!

1 min read

Cricketer Nitish Rana Was Banned By BCCI  आईपीएल 2023 के मुकाबले अभी खेले जा रहे हैं. टी20 लीग के 16वें सीजन की बात करें, तो अब तक 61 मुकाबले खेले चुके हैं. रविवार रात खेले गए एक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी. यह जीत केकेआर के लिए इसलिए अहम है, क्योंकि उसने सीएसके को उसके घरेलू मैदान चेपॉक पर हराया. मैच में खेलते हुए चेन्नई ने 6 विकेट पर 144 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर ने लक्ष्य को 18.3 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया.

Cricketer Nitish Rana Was Banned By BCCI  केकेआर की जीत में कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने अहम योगदान दिया. राणा 44 गेंद पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं प्रचंड फॉर्म में चल रहे रिंकू ने 43 गेंद पर 54 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की बड़ी साझेदारी भी की. रिंकू को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. टी20 लीग के 16वें सीजन से पहले ही नीतीश राणा को केकेआर की कप्तानी मिली थी. नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हो गए थे. हालांकि यह बात कम लोगों को मालूम है कि नीतीश पर धोखाधड़ी के चलते बीसीसीआई ने बैन तक लगाया था.

Cricketer Nitish Rana Was Banned By BCCI  दिल्ली के नीतीश राणा पर 2015 में उम्र में धाेखाधड़ी के चलते बोर्ड की ओर से बैन लगाया गया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी कर ली थी. 2020 में आईपीएल के दौरान भी राणा की उम्र को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन जांच के बाद इसमें कोई गड़बड़ी नहीं मिली थी. कप्तान बनने के कारण नीतीश राणा के प्रदर्शन में काफी निखार आया है. वे मौजूदा सीजन में 400 से अधिक रन बना चुके हैं. 2016 से टी20 लीग में उतर रहे राणा ने पहली बार 400 रन का आंकड़ा छुआ है.

Cricketer Nitish Rana Was Banned By BCCI  29 साल के नीतीश राणा टीम इंडिया की ओर से एक वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन औसत प्रदर्शन के बाद वे बाहर हो गए. आईपीएल 2023 की बात करें, तो वे अब तक 13 मैच में 34 की औसत से 405 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 143 का है. 3 अर्धशतक भी ठाेका है. इस दौरान राणा ने 38 चौके और 20 छक्के लगाए हैं.

Cricketer Nitish Rana Was Banned By BCCI  नीतीश राणा आईपीएल 2023 के पहले 6 सीजन में 300 से अधिक रन बनाने में सफल रहे थे. 2016 में उन्होंने सबसे कम 104 रन बनाए थे. इसके बाद 2017 में 333, 2018 में 304, 2019 में 344, 2020 में 352, 2021 में 383 और 2022 में 361 रन बनाने में सफल रहे थे. नीतीश के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो वे अब तक 174 मैच में 29 की औसत से 4267 रन बना चुके हैं. इसमें एक शतक और 28 अर्धशतक शामिल है. स्ट्राइक रेट 137 का है. वे 220 से अधिक छक्के भी जड़ चुके हैं.

Cricketer Nitish Rana Was Banned By BCCI

Cricketer Nitish Rana Was Banned By BCCI  केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2012 के बाद यानी लगभग 4000 दिन के बाद उसे जीत मिली है. 2012 में अंतिम बार केकेआर ने सीएसके को चेपॉक में ही हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था. तब गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे. अब नीतीश राणा यही इतिहास रचना चाहेंगे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours