नई दिल्ली. Sarfaraz Khan Gets Married भारतीय क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार कर रहे युवा बैटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली. 25 वर्षीय सरफराज ने जम्मू- कश्मीर के शोपियां जिले की लड़की को अपना हमसफर बनाया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले सरफराज को अपने ससुराल में काली शेरवानी में देखा जा सकता है.
Sarfaraz Khan Gets Married
Sarfaraz Khan Gets Marriedसरफराज खान ने एक स्थानीय पोर्टल के साथ बातचीत में कहा, ‘कश्मीर में शादी करना किस्मत में था.’ घरेलू क्रिकेट पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘अगर अल्लाह की मर्जी हुई तो मैं एक दिन भारत के लिए जरूर खेलूंगा.’क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा हो गए थे.
Indian cricketer sarfaraz khan got married in shopian pic.twitter.com/inEvFiWk6t
— Mastaan🇵🇸 (@sartaj_4u) August 6, 2023
Indian Cricketer sarfaraz Khan married in Pashpora Village of District Shopian, #JammuAndKashmir #SarfarazKhan #IndianCricket pic.twitter.com/G0qZeg1ZWk
— Bharat Verma 🇮🇳 (@Imbharatverma) August 6, 2023
Sarfaraz Khan Gets Married घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड है दमदार
Sarfaraz Khan Gets Married सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार हैं. उन्होंने अभी तक 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 13 सेंचुरी के साथ 3559 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 301 रन रहा है. सरफराज की बैटिंग औसत 74.14 रहा है जबकि लिस्ट एक क्रिकेट में इस क्रिकेटर ने 31 मैचों में 2 शतक की मदद से 538 रन ठोके हैं. 88 टी20 मैचों में सरफराज के नाम 1124 रन दर्ज हैं.
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा सकते हैं सरफराज
Sarfaraz Khan Gets Married आगामी घरेलू सीजन में सरफराज बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम में एंट्री के लिए दावा ठोकते हुए नजर आएंगे. उनका फोकस घरेलू क्रिकेट के लिमिटेड ओवर्स के मैचों में भी शानदार प्रदर्शन करना होगा. आईपीएल के जरिए भर सरफराज टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल इसका उदाहरण हैं. दोनों युवाओं ने आईपीएल के जरिए टीम इंडिया में एंट्री मारी है.