भारत के दिग्गज क्रिकेटर का निधन, 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में निभाई थी अहम भूमिका..

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः-  Cricketer Sudhir Naik has passed away पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुधीर नाइक का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सुधीर को कुछ समय पहले गिरने के कारण सिर पर चोट लग गई थी और वह मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में कई हफ़्तों से भर्ती थे लेकिन आज उनका निधन हो गया।

Cricketer Sudhir Naik has passed away सुधीर नाइक ने भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था और बाद में वनडे फॉर्मेट भी खेले। हालाँकि, उनका करियर ज्यादा लम्बा नहीं रहा। उन्होंने 3 टेस्ट और 2 वनडे खेले, जिसमें क्रमशः 141 और 38 रन बनाये। वह भारत के लिए वनडे में सबसे पहला चौका मारने वाले खिलाड़ी भी रहे, जो उन्होंने अपने डेब्यू वनडे में ही जड़ा था।

Cricketer Sudhir Naik has passed away

Cricketer Sudhir Naik has passed away जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुधीर नाइक ने देश का प्रतिनिधित्व करने के अलावा खेल में काफी योगदान दिया। उन्होंने मुंबई चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशनकी प्रबंध समिति का भी हिस्सा थे।

2011 वर्ल्ड कप में वानखेड़े की पिच किया तैयार

Cricketer Sudhir Naik has passed away सुधीर नाइक बहुत ही जानकार क्यूरेटर थे और उनका सबसे बड़ा योगदान 2011 के विश्व कप के लिए वानखेड़े को तैयार करना था, जो उन्होंने तब किया जब हम में से कई लोगों ने उम्मीद छोड़ दी थी। उनका राष्ट्रीय क्रिकेट क्लब स्थानीय मुंबई लीग में एक चैंपियन टीम है और जहीर खान, नीलेश कुलकर्णी और वसीम जाफर सहित कई भारतीय क्रिकेटरों ने इसके लिए खेला है और लगातार इसके साथ जुड़े रहे।”

Cricketer Sudhir Naik has passed away

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours