CRPF के 3 और BSF के 13 और जवान संक्रमित

1 min read

नई दिल्ली
कोरोना वॉरियर्स के तौर पर लोगों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात अर्द्ध सैनिक बलों और पुलिस के जवानों के बीच तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है।बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 3 जवानों में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। देश भर में सीआरपीएफ के जवानों में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 247 हो गई है, जिसमें से 4 जवान इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं, 1 जवान की कोरोना से मौत हो चुकी है। बता दें कि सीआरपीएफ में अब भी 242 एक्टिव मामले हैं। सीआरपीएफ के अलावा बीएसएफ रके जवान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से बीएसएफ के 11 जवान दिल्ली से हैं और एक-एक कोलकाता और त्रिपुरा से हैं। बीएसएफ में कोरोना से संक्रमित जवानों का आंकड़ा 280 से अधिक हो गया है। अर्द्ध सैनिक बलों के बीच तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण से गृह मंत्रालय भी काफी परेशान है। गृहमंत्री अमित शाह कई बार अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं। इस बाबत गृहमंत्रालय के अधिकारी रोजाना हाईलेवल मीटिंग भी करते हैं।

इन प्रदेशों की पुलिस भी कोरोना के निशाने पर दिल्ली पुलिस में भी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार सुबह तक दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस के कुल 143 केस सामने आ चुके हैं। इन कुल केस में से 115 मामले अभी भी एक्टिव हैं, जिसमें मंगलवार को कोरोना की चपेट में आए एक आईपीएस अफसर भी शामिल हैं। दरअसल, कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी लगातार सड़कों पर, अस्पताल के अंदर और बाहर तैनात हैं, ऐसे में उनपर कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है।

उधर, महाराष्ट्र में पुलिस विभाग में कोरोना केस की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिसमें कई बड़े अफसर भी शामिल हैं. जबकि कुछ पुलिसकर्मी अपनी जान भी गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र सरकार के लिए आम जनता के अलावा पुलिस को भी कोरोना वायरस की चपेट से बचाना एक चुनौती बन गया है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उम्रदराज पुलिस कर्मियों को घर से काम करने के निर्देश भी दिए गए हैं। बता दें कि देश के कई राज्यों में सुरक्षाकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए राज्यों की सरकार हरसंभव प्रयास में जुटी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours