CRPF कैंप पहुंचे SPC कैडेट्स, आधुनिक हथियारों की ली जानकारी, सुनी CRPF जवानों के वीरता की कहानी

0 min read

सुकमा: आज एच पी सी केरेड्स के स्कूली बच्चों को रामाराम सीआरपीएफ केम्प का भर्मण कराया गया। यहां पर बच्चों को कैम्प दिखाया गया साथ ही आधुनिक हथियार भी दिखाए गए। वहीं जवानों ने हथियार चलाने ले लेकर रखरखाव के बारे में भी हर बारीकी चीजो को समझाया। स्टूडेंट ने पहली बार इतने खतरनाक हथियार देखे थे।

सीआरपीएफ अधिकारी ताशिक ज्ञानिक ने बच्चों को सीआरपीएफ फोर्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की भूमिका अहम है और यहां पर करियर की संभावनाएं भी काफी अच्छी है।

डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि आज बच्चों को सीआरपीएफ केम्प लाया गया। यहां पर सीआरपीएफ से जुड़ी बातें ओर हथियारों को लेकर जानकारी दी गई। साथ ही बच्चे भी काफी उत्साहित है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours