CRPF ASI Salary: सीआरपीएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की नौकरी (Sarkari Naukri) युवाओं के बीच काफी फेमस है. अधिकांश युवाओं की पहली च्वाइस इसमें नौकरी पाना होता है. जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी (CRPF Salary) के साथ कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है.
CRPF ASI Salary: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का क्रेज युवाओं के बीच बहुत ज्यादा होता है. अधिकांश युवा इसमें नौकरी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं. सीआरपीएफ एएसआई सैलरी और जॉब प्रोफाइल भर्ती के सबसे महत्वपूर्ण घटकों में से एक है. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को मूल वेतन के साथ परिवहन भत्ते, महंगाई भत्ता, आवास आवास और कई अन्य भत्ते मिलते हैं. यह गृह मंत्रालय के अधिकार के तहत भारत में एक रिजर्व जेंडरमेरी और इंटर्नल कॉम्बैट फोर्स है. यह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक माना जाता है. सीआरपीएफ की प्राथमिक भूमिका लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने और उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए पुलिस अभियानों में राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की सहायता करना है.