जगदलपुर। CRPF camp roof collapses in Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में कल आई तेज आंधी और तूफान में CRPF की 241 बटालियन में जवानों की एक बैरक की छत टूटने हादसा हो गया है। इसकी चपेट में 11 जवान आ गए है। हादसे के बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
CRPF camp roof collapses in Bastar: छ मिली जानकारी के अनुसार; बारिश की वजह से दरभा थाना क्षेत्र के सेड़वा में स्थित CRPF 241 बटालियन का कैंप जलमग्न हो गया। कैंप में मौजूद जवान सामान को इधर-उधर कर रहे थे। साथ ही पानी बाहर निकालने की कोशिश में लगे थे।
CRPF camp roof collapses in Bastar:
CRPF camp roof collapses in Bastar: इसी बीच अचानक आई तेज आंधी की वजह से बैरक की टीन शेड की बनी छत टूट कर नीचे गिर गई। हादसे में 11 जवान घायल हो गए हैं। जिनमें कुछ जवानों की हालत गंभीर है। घटना के बाद कैंप में मौजूद अन्य जवान फौरन बैरक से घायलों को बाहर निकाले। फिर उन्हें दूसरी बैरक में शिफ्ट किया गया। जहां CRPF के डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं।