कच्चे तेलों की कीमतों में आई गिरावट, सरकार ने दी बड़ी राहत, जानिए अब कितने रुपए में खरीद सकेंगे पेट्रोल-डीजल

1 min read

नई दिल्ली: Crude Oil Prices Fall सरकार ने तेल उत्पादक कंपनियों को राहत देते हुए डीजल और एविएशन फ्यूल शिपमेंट पर विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) 2 रुपये प्रति लीटर कम कर दिया। इसके अलावा गैसोलीन पर 6 रुपये प्रति लीटर की दर से लगने वाला निर्यात शुल्क भी समाप्त कर दिया है। तेल की घरेलू सप्लाई को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए सरकार ने 1 जुलाई, 2022 को विंडफॉल टैक्स लगाने की घोषणा की थी। तीन सप्ताह से भी कम समय में ईंधन की कीमतों लगने वाले विंडफॉल टैक्स में कटौती से देश के शीर्ष ईंधन तेल निर्यातक और उत्पादक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और दूसरी कंपनियों को राहत मिलने के आसार हैं।

Read More: स्कूल, आश्रम और छात्रावासों में बच्चों के शिक्षा की हो समुचित व्यवस्था: मंत्री अमरजीत भगत

Crude Oil Prices Fall अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटी ईंधन की कीमत

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर लगाए गए विंडफॉल टैक्स में लगभग 27 फीसदी की कमी की है। इस तरह यह कटौती 17,000 रुपये प्रति टन के आसपास बैठती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार कर की दरों में और भी कमी कर सकती है। बता दें कि तेल उत्पादक कंपनियों पर यह कर 1 जुलाई को लगाया गया था। ऊर्जा कंपनियों के तेजी से बढ़ते मुनाफे को रोकने के लिए भारत ने विंडफॉल टैक्स लगाया था। लेकिन उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमतें लगातार नीचे आ रही हैं, जिससे तेल उत्पादकों और रिफाइनर, दोनों के लाभ मार्जिन में कमी आई है।

तेल कंपनियों को बड़ी राहत

संभावित वैश्विक मंदी की चिंताओं के कारण जून के मध्य से अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। एशिया में गैसोलीन और डीजल की प्रोसेसिंग से होने वाले रिटर्न में हाल के हफ्तों में तेजी से गिरावट आई है। आपूर्ति में वृद्धि के कारण इस तिमाही में मार्जिन में और गिरावट की आशंका व्यक्त की जा रही है। रिलायंस और नायरा एनर्जी लिमिटेड को सरकार की इस फैसले से राहत मिलने की उम्मीद है। निजी स्वामित्व वाली ये दोनों रिफायनरी भारत के कुल गैसोलीन और डीजल निर्यात का 80 से 85 हिस्सा शेयर करती हैं।

Read More: तबाही का मंजर दे गया बाढ़, उजड़े घर संसार को देखकर छलका आंसू, राहत कार्य में जुटा प्रशासन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours