प्यार या गुस्सा : पिता ने बेटे को पेड़ से बांधकर पीटा, रातभर तड़पता रहा, सुबह मिली लाश

1 min read

[lwptoc]

कानपुर,उत्तर प्रदेश:- जिले के बिधनू के एक गांव में पिता ने बेटे को पेड़ से बांधकर इस कदर पीटा कि सुबह तक उसका दम निकल गया। पूरी रात पेड़ से बंधे भाई को सुबह छोटा भाई खोलने पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी। अब इसे प्यार कहा जाए या फिर गुस्सा। प्यार इस बात का था कि वह अपने बेटे को बुरी लत से दूर करना चाहता था और गुस्सा इस कदर चढ़ा कि अपने ही कलेजे के टुकड़े की जान ले बैठा। ये घटना दिल को झकझोर देने वाली है। सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी से पहले बड़े बेटे ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आरोपित पिता को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

मिली जानकारी के अनुसार किसान इकबाल सिंह का मझला बेटा बबलू (22) शराब का लती था। पिता ने उसे कई बार समझाया, लेकिन उसने शराब पीनी बंद नहीं की। रविवार रात फिर बबलू नशे की हालत में घर पहुंचा तो इकबाल ने अपना आपा खो दिया। इकबाल बबलू को घर के सामने लगे पेड़ से बांधकर पीटने लगा। पिटाई के बाद उसे वहीं बंधा छोड़ दिया। सुबह जब छोटा बेटा रोहित बबलू को पेड़ से खोलने पहुंचा तो उसकी मौत का पता चला। रोहित की चीख सुनकर आए परिजन बबूल का शव देख रोने लगे।

अंतिम संस्कार की थी तैयारी

बबलू का शव पेड़ से खोलने के बाद परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में लग गए थे। इस बीच गांव के बाहर रह रहे बड़े बेटे ऋषि को घटना की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए इकबाल और रोहित को हिरासत में लिया।

बुरी लत दूर करनी थी.. बेटा ही दूर हो गया

बेटे के शव पर विलाप करते हुए किसान इकबाल बार-बार यही कह रहा था कि वह अपने बेटे को बुरी लत से दूर करना चाहता था। उसे मारने की कोई मंशा नहीं थी। नहीं पता था कि बेटा मुझसे हमेशा के लिए ही दूर हो जाएगा। इस बात का जिंदगी भर पछतावा रहेगा।

चोटों से नहीं हुई मौत

बबलू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर 12 से ज्यादा चोट (डंडे से पीटने) के निशान हैं, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार ऐसा कोई भी निशान नहीं है जो मौत का कारण हो। बबलू की मौत का कारण स्पष्ट न होने से विसरा सुरक्षित रखा गया है।

पिता और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, तहरीर मिलने पर पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।- अमित कुमार मिश्रा, थानाप्रभारी, बिधनू

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours