खुशखबरी : छत्तीसगढ़ में बिजली कर्मियों का DA 3% बढ़ा, इतने रुपए तक का होगा फायदा

1 min read

DA increased of electricity workers: छत्तीसगढ़ में बिजली कंपनी व वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों के लिए मंगलवार का दिन खास रहा। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। बिजली कंपनी ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए। नये आदेश के मुताबिक बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल वेतन के 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया गया है।

आपको बता दें इस आदेश से करीब 16 हजार कर्मियों का फायदा होगा। बिजली कर्मियों को 600 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये मासिक तक का फायदा होगा। बिजली कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

DA increased of electricity workers: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी कार्यपालक निर्देश द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बिजली कंपनी के ऐसे नियमित और कार्यभारित अधिकारी व कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनको अप्रैल 2016 में तय वेतनमान दिया जा रहा है उनके महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 31% से बढ़ाकर 34% किया गया है। महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि पावर कंपनीज के ऐसे अधिकारी व कर्मचारी जो अप्रैल-2022 से जून-2022 के बीच सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उन्हें महंगाई भत्ते की एरियर्स की राशि का भुगतान सेवानिवृत्त होने से पहले तक कर दिया जाए। वहीं महंगाई भत्ता की बकाया राशि का भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours