95 साल की दादी ने चलाई कार, फिर दिया गजब का रिएक्शन, नागालैंड के मंत्री ने शेयर किया वीडियो

1 min read

Dadi Driving Car नागालैंड के उच्च शिक्षा और पर्यटन मंत्री, तेमजेन इमना अलॉन्ग इंटरनेट की दुनिया में काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, उनके द्वारा शेयर किया गए वीडियोज यूजर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जा जाते हैं. हाल के दिनों में भी एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि उम्र महज एक नंबर है.

Dadi Driving Car

Dadi Driving Car कहा जाता है कि इंसान के जीवन में सबसे बुरा बुढ़ापा होता है. ये जीवन का वो स्टेज है जहां हम संभल-संभलकर अपने जीवन व्यतीत करना पसंद करते हैं क्योंकि इस उम्र में शरीर के पास पहले जैसी ताकत नहीं होती, लेकिन जरूरी नहीं कि ऐसा बुढ़ापा हर शख्स जीना चाहता हो. कुछ लोग होते हैं जो उम्र के इस पड़ाव को भी खुलकर जीते हैं. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक बुजुर्ग महिला मजे से कार को ड्राइव करती नजर आ रही है.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला अपने पोते के साथ गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर बैठी नजर आ रही है और मजे से अपने पोते के साथ बातचीत करती दिख रही है. पोता जहां उनसे पूछता है कि आपने पहले गाड़ी चलाई है तो दादी इस पर मजेदार जवाब देती है. इसके बाद पोता पूछता है कि और क्या-क्या चलाया है. जिस पर दादी बंदूक का नाम लेती है और इस तरह की मजेदार बातचीत के साथ ये वीडियो खत्म हो जाता है.

Dadi Driving Car वीडियो को शेयर करते हुए मंत्री जी ने लिखा, ‘ दादी जी is ROCKING at the age of 95!’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दादी जी ने माहौल बना दिया. दूसरे ने लिखा कि दादी की ड्राइविंग और उनकी चटपटी बातें.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘दादी का एनर्जी लेवल अलग ही नजर आ रहा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours