मुंबई।Dahi Handi in Maharashtra this year महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए इस साल दही हांडी उत्सव पर लगी सभी पाबंदियों को हटा दिया है. हालांकि पिरामिड को लेकर हाई कोर्ट का आदेश जारी रहेगा. दरअसल करीब 2 साल बाद कोरोना महामारी के चलते इस उत्सव पर पाबंदी लगी हुई थी. लेकिन इस साल अब महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव मनाया जाएगा. आज दही हांडी मंडलों के साथ बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया.
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि, गणेश उत्सव, मुहर्रम और दही हांडी के दौरान सभी प्रकार के नियमों का पालन करना चाहिए. हालांकि हमने कोविड-19 के दौरान जो भी प्रतिबंध थे उन्हें हटा दिया है लेकिन सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आगामी गणेशोत्सव, दही हांडी और मुहर्रम के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था से जुड़े हालात को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे.
बता दें कि मार्च 2020 में कोरोना महामारी संक्रमण के चलते मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में हालात खराब हो गए थे. इसके चलते कई धार्मिक उत्सवों और कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई थी. दरअसल पूरे देश में महाराष्ट्र कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा.