Damad Se Saas ki Dirty Demand: ‘बेटी ही नहीं मेरी भी डिमांड करनी होगी पूरी’ सास की ऐसी मांग सुनकर पति के उड़ गए होश

1 min read

आगरा: Damad Se Saas ki Dirty Demand उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक सास ने दामाद से रुपयों की मांग कर डाली. सास ने 5 लाख रूपये के बदले बेटी देने की बात कही है. सास ने कहा कि बेटी के मायके में रहने के दौरान 5 लाख रूपये खर्च हुए हैं. पैसों को अदा करने के बाद ही बेटी वापस ससुराल जाएगी. जिसपर परेशान पति ने आगरा पुलिस से मामले की शिकायत की है. फिलहाल, पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र ट्रांसफर कर दिया है.

Read More: Contract Employees Regularization: संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण पर सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला, सभी कर्मचारी होंगे नियमित, सैलरी को लेकर भी दिया ये निर्देश

Damad Se Saas ki Dirty Demand बता दें कि थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद की रहने वाली युवती की शादी जिला आगरा के थाना इरादातनगर क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी. दोनों का विवाह 2022 में धूमधाम से हुआ था. युवक एक प्राइवेट संस्था में नौकरी करता है. दोनों से एक 6 महीने के बच्ची भी है. शादी के 3-4 महीने तक सब कुछ अच्छा चल रहा था. उसके बाद पत्नी मायके चली गई. पति ने जब फोन करके उसे ससुराल वापस आने को कहा तो पत्नी ने मना कर दिया. युवक ने परिवार परामर्श केंद्र में यह भी बताया कि पड़ोसी युवक से पत्नी के अवैध संबंध है. वह अक्सर उस युवक के साथ ही मायके जाती है. मना करने पर घर में बवाल करती है.

Read More: Jagdalpur: शराब के नशे में स्‍कूल पहुंचे गुरू जी को गुस्‍साए बच्‍चों ने सिखाया सबक, जूते-चप्‍पल फेंककर भगाया

Damad Se Saas ki Dirty Demand

Damad Se Saas ki Dirty Demand शिकायतकर्त पति ने काउंसलर को बताया कि एक दिन जब वह पत्नी को लेने ससुराल पंहुचा तो सास ने 50 हजार रूपये की मांग की. परेशानी समझ कर गांव के दोस्तों ने पैसा उधार लेकर दे दिए थे. पैसों के देने के बाद पत्नी को वापस घर ले आया. कुछ महीने बीतने के बाद पत्नी ने फिर झगड़ा शुरू कर दिया और वह पड़ोसी के साथ मायके वापस चली गई. पति जब उसे लेने गया तो सास और पत्नी ने उससे 5 लाख रूपये की मांग की. पति ने पैसों के लिए मना किया तो सास ने उसे घर से भगा दिया.

Read More: Road Accident In Ambikapur : तेज रफ़्तार का कहर, कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटते गई कार, 2 की मौत

Damad Se Saas ki Dirty Demand वहीं, परिवार परामर्श केंद्र में पहुंची पत्नी ने कहा कि पति मेरे साथ मारपीट करते हैं, जिसकी वजह से मैं मायके गई थी. मायके जाने के बाद मुझे एक बच्ची हुई जिसमें बहुत पैसा खर्च हुआ था. खाने से लेकर दवा का खर्च मां ने किया था. जबतक यह मेरी मां के 5 लाख रूपये नहीं देंगे मैं वापस नहीं जाऊंगी. मामले में परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर डॉ. सतीश खीरवार ने बताया कि पति पत्नी दोनों को बुलाया गया था. दोनों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन पत्नी नहीं मानी है. पत्नी ने कहा है कि वह किसी भी सूरत में पति के साथ नहीं जाएगी. दोनों को अगली तारीख दी गई है.

Read More: Lok Sabha Election 2024 : सरजुगा से शशि सिंह.. बिलासपुर से देवेंद्र यादव.. कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, यहां देखिए लिस्ट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours