Hindu children made to study Namaz in Damoh : दमोह। मध्यप्रदेश के जिला दमोह में हिजाब का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं इस घटना में एक नया मोड़ सामने आया है। दमोह के गंगा जमुना स्कूल की एक और करतूत का खुलासा हुआ है जहां हिंदू बच्चियों को शिक्षा और कोर्स के नाम पर नमाज अदा कराई जाती थी। इतना ही नहीं नमाज से इंकार करने पर उन हिंदू बच्चियों से मारपीट करने का भी खुलासा हुआ है।
Hindu children made to study Namaz in Damoh : वहीं कोर्स की आड़ में इस्लिामिक शिक्षा दी जाती थी। परिजनों से धार्मिक शिक्षा की बात ना बताने का बच्चों पर दबाव भी डाला जाता था। गंगा जमुना स्कूल में हिंदू बच्चियों के लिए हिजाब अनिवार्य था। वहीं तिलक और कलावा जैसे हिंदू प्रतीक स्कूल में प्रतिबंधित थे।
Hindu children made to study Namaz in Damoh : बता दें कि दमोह के गंगा जमुना स्कूल में टॉपर छात्राओं में शामिल हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाया गया था। इसी से संबंधित एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इन टॉपर्स में कुछ हिन्दू समुदाय की बच्चियां भी थीं, जिन्होंने हिजाब पहना हुआ था। हालांकि, इस मामले में किसी भी छात्रा के परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। गंगा-जमुना की छात्राओं ने ये आरोप लगाया था कि उनके ड्रेस कोड में हिजाब जोड़ दिया गया है और उन्हें जबरदस्ती हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है।