पटना, बिहारः- Daroga Kept Beating Woman बिहार की राजधानी पटना के महिला थाने में काउंसिलिंग के लिए बुधवार की दोपहर बुलाई गई एक महिला के साथ पहुंची युवती को वर्दी पहने दारोगा ने गेट पर ही बुरी तरह पीट दिया। पिटाई के कारण युवती के दाहिने आंख में गंभीर चोटें आई है। युवती कुर्जी की रहने वाली है। मारपीट के दौरान महिला थाने के जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने युवती को बचाने का प्रयास नहीं किया। परिवार वालों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई।
#BiharNews पटना में महिला थाने के गेट पर बुधवार की दोपहर कुर्जी की रहने वाली एक युवती की वर्दी पहने दारोगा ने बुरी तरह पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/BzrV5FAoUv
— Rahul Kumar (@Raulkkashyap) November 16, 2022
Daroga Kept Beating Woman घटना के समय मौजूद लोगों के अनुसार युवती के साथ मारपीट करने वाले दारोगा के बांह पर उत्तर प्रदेश का बैज लगा था। उसके वर्दी पर नेम प्लेट भी लगा था, जिसमें उसका नाम पंकज कुमार लिखा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित पुलिस अधिकारी अपना मोबाइल उठाना बंद कर दिया। महिला थानेदार किशोर सहचरी से जब संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
यह भी पढ़ेंः पीजी कॉलेज के टॉयलेट में चपरासी ने बनाई महिला प्रोफेसर की अश्लील वीडियो, दहशत में स्टाफ